facebookmetapixel
₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयारSBI की उड़ान जारी: मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1,120 तक जा सकता है भाववेनेजुएला को तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए 2040 तक 183 अरब डॉलर निवेश की जरूरतBudget 2026: चावल निर्यातकों ने बजट में कर, ब्याज और ढुलाई में राहत की मांग कीरूसी तेल की अफवाहों पर Reliance का पलटवार, कहा- खबरें ‘पूरी तरह से झूठी हैं’LIC Scheme: 10वीं पास महिलाओं के लिए खास स्कीम, हर महीने ₹7,000 तक की कमाई का मौकासीमेंट कंपनियों की बल्ले-बल्ले! दिसंबर तिमाही में मुनाफा 65% तक बढ़ने की उम्मीद, ब्रोकरेज ने चुने 3 स्टॉक्सनया साल, नया मनी प्लान! निवेश, बचत और वेल्थ बनाने की रणनीति, याद रखें एक्सपर्ट के 4 टिप्स

अंतरराष्ट्रीय परिचालन से इंडिगो को मिल रही ताकत, दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट करीब 1,000 प्रतिशत बढ़ा

Last Updated- February 08, 2023 | 9:46 PM IST
indigo

इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में करीब 1,000 प्रतिशत तक बढ़कर 1,422 करोड़ रुपये हो गया, जिससे ब्रोकर इस शेयर के लिए एक वर्ष का कीमत लक्ष्य बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं।

हालांकि इंडिगो का शेयर बीएसई पर 1.32 प्रतिशत गिरकर 2,071 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि सेंसेक्स में 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई थी। बुधवार को यह शेयर आधा फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुआ।

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इस शेयर के लिए अपना लक्ष्य संशोधित कर 2,550 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज ने तीसरी तिमाही के मुनाफे में शानदार तेजी, बेहतर कारोबार और प्राप्तियों को ध्यान में रखते हुए कीमत लक्ष्य में यह बदलाव किया है।

एयरलाइन का शानदार तिमाही मुनाफा परिचालन से राजस्व में सालाना आधारपर 60.7 प्रतिशत की तेजी की वजह से रहा। यह राजस्व 14,933 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। ब्लूमबर्ग ने एयरलाइन का समायोजित राजस्व 14,198 करोड़ रुपये और समायोजित शुद्ध लाभ 1,274 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था।

इंडिगो का पैसेंजर लोड फैक्टर (पीएलएफ) 79.7 प्रतिशत से बढ़कर 85.1 प्रतिशत हो गया। परिचालन के तौर पर, कंपनी की प्रति किलोमीटर सीट ईंधन लागत विमानन ईंधन (एटीएफ) कीमतों के मुकाबले तेजी से घटकर सालाना आधार पर 11 प्रतिशत रह गई।

लोड फैक्टर तिमाही आधार पर करीब 600 आधार अंक तक सुधरकर कोविड-पूर्व के 85 प्रतिशत पर पहुंच गया। कंपनी ने 2,000 करोड़ रुपये का परिचालन लाभ भी कमाया और तिमाही में उसके पास करीब 2,300 करोड़ रुपये की नकदी मौजूद थी।

केआईई ने कहा है, ‘भले ही प्रबंधन ने चौथी तिमाही के लिए तिमाही आधार पर गिरावट आने का संकेत दिया है, लेकिन वह चौथी तिमाही में परिचालन की दृष्टि से मजबूत बनी रहेगी।’बिक्री पर बदलते मौसम का प्रभाव सीमित होने से इंडिगो को अंतरराष्ट्रीय बुकिंग पर ध्यान बढ़ाने से मदद मिल रही है।

तिमाही के दौरान इंडिगो का अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय कोविड-पूर्व स्तरों के मुकाबले 105 प्रतिशत स्तर पर रहा। कुल प्रति किलोमीटर सीट ईंधन लागत में व्यवसाय की भागीदारी 23 प्रतिशत पर है, जिसे कंपनी वित्त वर्ष 2024 तक 30 प्रतिशत बढ़ाए जाने का अनुमान जता रही है।

कंपनी प्रबंधन को अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय घरेलू के मुकाबले तेज गति से बढ़ने का अनुमान है। कंपनी ने टर्किश एयरलाइन के साथ कोडशेयर समझौता किया है, जिससे ग्राहकों को यूरोप के 26 शहरों में आसानी यात्रा करने में मदद मिल रही है और इंडिगो को अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी पहुंच बढ़ने की भी उम्मीद है।

इसके अलावा, कोडशेयर के जरिये अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी मैनचेस्टर, एम्सटर्डम, मिलन, और एथेंस से शुरू होगी। नैरोबी/जकार्ता के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने की योजना पर काम चल रहा है।

इस बीच, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कंपनी के लिए अपना कीमत लक्ष्य 2,360 रुपये से बढ़ाकर 2,415 रुपये कर दिया है, क्योंकि एयरलाइन को मजबूत यातायात, उद्योग में लागत नियंत्रण और अपेक्षाकृत कमजोर प्रतिस्पर्धा का लाभ मिल रहा है।

First Published - February 8, 2023 | 9:46 PM IST

संबंधित पोस्ट