रोडिज समूह की सड़क कंपनी वाराणसी औरंगाबाद एनएच-2 टॉलवे (वीएएच) ने डॉलर बॉन्ड के जरिये 31.63 करोड़ डॉलर जुटाई है। समूह ने बुधवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी है। निर्गम से मिली रकम का उपयोग कर्ज चुकाने और पूंजीगत व्यय के लिए किया जाएगा।
बॉन्ड पर 5.9 फीसदी कूपन दर है और यह करीब नौ वर्षों में परिपक्व हो जाएगा। वीएएच का पूरा नियंत्रण रोडिज समूह के पास है, जो कनाडा की पेंशन इन्वेस्टमेंट मैनेजर पीएसपी इन्वेस्टमेंट का सड़क निवेश प्लेटफॉर्म है।
वीएएच राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के पांचवें चरण के तहत डिजाइन, निर्माण, ऋण, परिचालन और टोल हस्तांतरण के आधार पर उत्तर प्रदेश और बिहार में एनएच-2 के वाराणसी-औरंगाबाद खंड के 786 से 984.7 किलोमीटर तक छह लेन के विस्तार, संचालन और रखरखाव करती है।
लेनदेन की एकमात्र वैश्विक समन्वयक डॉयचे बैंक ने कहा कि बॉन्ड पेशकश को वैश्विक निवेशकों की दमदार प्रतिक्रिया मिली है। ऑर्डर बुक 3.3 अरब डॉलर तक पहुंच गया है, जो करीब 10.4 गुना अधिक आवेदन दर्शाता है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कम से कम 144 निवेशकों ने इस निर्गम में भाग लिया जो वीएएच के प्रति उनके विश्वास को दर्शाता है।