facebookmetapixel
अनुसूची ‘M’ का पालन न करने वाली दवा कंपनियों पर नियामकीय कार्रवाई तय, CDSCO ने राज्यों को दिए निर्देशभारत के ईवी बाजार में त्योहारी जंग, टेस्ला और विनफास्ट में कड़ा मुकाबलाHAL बनाएगा नया R&D मैन्युअल, एरोस्पेस तकनीक में आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदमअपोलो हॉस्पिटल्स ने तय किया FY27 की चौथी तिमाही तक पुनर्गठन पूरा करने का लक्ष्यस्वास्थ्य सेवा के हर पहलू में हलचल मचाएगी तकनीक: देवी प्रसाद शेट्टीउभरते बाजारों से पिछड़ रहा भारत, विदेशी निवेशकों की नजरों में भारत की चमक फीकीत्योहारी सीजन से पहले पेंट उद्योग में बढ़ी हलचल, एशियन पेंट्स के शेयरों में उछाल, बर्जर-नेरोलैक से फिर बढ़ी उम्मीदेंJaiprakash Associates को खरीदने की दौड़ में Adani ग्रुप सबसे आगे, Vedant को पछाड़ा!अगले पांच साल में डिफेंस कंपनियां R&D पर करेंगी ₹32,766 करोड़ का निवेश, रक्षा उत्पादन में आएगी तेजीEPFO Enrolment Scheme 2025: कामगारों के लिए इसका क्या फायदा होगा? आसान भाषा में समझें

इंडियाबुल्स की हो जाएगी देव प्रॉपर्टीज

Last Updated- December 05, 2022 | 4:23 PM IST


देश की चौथी सबसे बड़ी रियल एस्टेट की कंपनी इंडियाबुल्स 996 करोड़ रुपये में देव प्रॉपर्टी डेवलपमेंट को खरीदेगी। इंडियाबुल्स देव प्रॉपर्टी के एक शेयर के बदले में  ग्लोबल डिपोजिटरी रेसिप्ट का कुछ हिस्सा देगी। भारत में तेजी से हो रहे आर्थिक विकास के चलते आने वाले समय में दुकानों, मकानों और कार्यालयों के लिए जगह के कारोबार में भी भारी उछाल आएगा। कंपनी इसी को भुनाने के लिए विस्तार योजनाओं पर काम कर रही है।
चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था की विकास दर 8.7 प्रतिशत के आसपास रहने की संभावना है। इस बात के भी स्पष्ट संकेत हैं कि अर्थव्यवस्था की यह दौड़ आगे भी चलती रहेगी। ऐसे में रियल एस्टेट के क्षेत्र में भी तेजी आना तय है। ऐसा अनुमान है कि आने वाले समय में भारत में रियल एस्टेट का कारोबार 36240 अरब रुपये तक पहुंच जाएगा। रियल एस्टेट के बाजार में आ रहे इस उफान को भुनाने के लिए कंपनियां अपनी पूरी तैयारी में जुटी हैं। भारत की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ लिमिटेड सहित कई और कंपनियां इस बाजार में अधिक से अधिक हिस्सेदारी झटकने की कोशिशों में लगी हैं।
देव प्रॉपर्टी पहले से ही दो परियोजनाओं में इंडियाबुल्स के साथ  काम कर रही है। दोनों कंपनियों ने मध्य मुंबई में एक व्यावसायिक इमारत बनाई है। इसके साथ ही मुंबई के पास रायगढ़ में एक विशेष आर्थिक क्षेत्र को भी दोनों कंपनियां मिलकर बना रही हैं। देव प्रॉपर्टी की सिंगापुर में दो परियोजनाओं में भी हिस्सेदारी है। इसको भी कंपनी इंडियाबुल्स प्रॉपर्टीज इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट को 11.4 करोड़ पाउंड में बेचेगी। देव प्रॉपर्टीज के  निदेशक मंडल ने इस प्रस्ताव के लिए न्यूमिस सिक्योरिटी लिमिटेड से जरूरी परामर्श सेवाएं ली हैं। निदेशक मंडन ने इस प्रस्ताव को आकर्षक बताया है। इंडियाबुल्स फाइनेंशियल सर्विसेज ने पिछले साल फरवरी में ही रियल एस्टेट के क्षेत्र में कदम रखा है। 

First Published - February 28, 2008 | 6:25 PM IST

संबंधित पोस्ट