facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

टॉमी हिलफिगर के लिए शुरू से भारत रहा है महत्त्वपूर्ण

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सन् 1985 में अपने पहले कलेक्शन की डिजाइनिंग के साथ शुरू की थी, जिसे मुंबई के उपनगर सांताक्रूज की एक छोटी फैक्टरी में तैयार किया गया था।

Last Updated- April 17, 2025 | 10:48 PM IST
Aditya Birla Fashion & Retail reports net loss of Rs 187 crore in Q4
प्रतीकात्मक तस्वीर

टॉमी हिलफिगर अपने ब्रांड की 40वीं वर्षगांठ मना रहा है और कंपनी का कहना है कि शुरुआती दौर में भारत ने इसमें महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ब्रांड के चौथे दशक में प्रवेश का जश्न मनाने के लिए भारत पहुंचे हिलफिगर ने ब्रांड का इतिहास साझा किया और बताया कि मोहन मुरजानी ने उन्हें सन् 1985 में इसके लिए प्रोत्साहित किया था कि वह एक ऐसा ब्रांड बनाएं जो विश्व के प्रीमियम लाइफस्टाइल ब्रांड में से एक हो।

हिलफिगर ने कहा, ‘जब मैं पहली बार मुरजानी से मिला था तो मैं कैल्विन क्लेन के लिए काम करने जा रहा था और उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं क्या कर रहा हूं। मैंने कहा कि मैं कैल्विन क्लेन के लिए काम करने जा रहा हूं। उन्होंने मुझे ऐसा करने से मना किया और कहा कि चलो मिलकर टॉमी हिलफिगर ब्रांड शुरू करते हैं।’

ब्रांड के 40 साल पूरे होने पर मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में हिलफिगर ने कहा कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सन् 1985 में अपने पहले कलेक्शन की डिजाइनिंग के साथ शुरू की थी, जिसे मुंबई के उपनगर सांताक्रूज की एक छोटी फैक्टरी में तैयार किया गया था। 70 वर्ष से अधिक के हिलफिगर ने कहा कि अपना पहला कलेक्शन डिजाइन करते समय कुछ ऐसा बनाने पर ध्यान दिया जिसे वह खुद पहनना चाहेंगे।

टॉमी हिलफिगर ने अपने शुरुआती सालों में भारत में ही अपने पैर जमाए लेकिन आधिकारिक तौर पर वह गुजरात की टेक्सटाइल फर्म अरविंद फैशन के साथ साझेदारी के जरिये साल 2000 के दशक की शुरुआत में बाजार में उतरा।

First Published - April 17, 2025 | 10:41 PM IST

संबंधित पोस्ट