facebookmetapixel
Bihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहतरिलायंस जल्द करेगी जियो आईपीओ का रोडमैप फाइनल, आकार और लीड बैंकर पर निर्णय साल के अंत तक!आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को राहत, एनसीएलएटी ने ईजीएम पर रोक से किया इनकारQ2 Results: टीवीएस मोटर का मुनाफा 42% बढ़ा, रेमंड रियल्टी और अदाणी ग्रीन ने भी दिखाया दम; बिड़ला रियल एस्टेट को घाटाBS BFSI 2025: आ​र्थिक मुद्दों पर बारीकी से मंथन करेंगे विशेषज्ञ, भारत की वृद्धि को रफ्तार देने पर होगी चर्चाईवी तकनीक में कुछ साल चीन के साथ मिलकर काम करे भारत : मिंडा

टॉमी हिलफिगर के लिए शुरू से भारत रहा है महत्त्वपूर्ण

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सन् 1985 में अपने पहले कलेक्शन की डिजाइनिंग के साथ शुरू की थी, जिसे मुंबई के उपनगर सांताक्रूज की एक छोटी फैक्टरी में तैयार किया गया था।

Last Updated- April 17, 2025 | 10:48 PM IST
Aditya Birla Fashion & Retail reports net loss of Rs 187 crore in Q4
प्रतीकात्मक तस्वीर

टॉमी हिलफिगर अपने ब्रांड की 40वीं वर्षगांठ मना रहा है और कंपनी का कहना है कि शुरुआती दौर में भारत ने इसमें महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ब्रांड के चौथे दशक में प्रवेश का जश्न मनाने के लिए भारत पहुंचे हिलफिगर ने ब्रांड का इतिहास साझा किया और बताया कि मोहन मुरजानी ने उन्हें सन् 1985 में इसके लिए प्रोत्साहित किया था कि वह एक ऐसा ब्रांड बनाएं जो विश्व के प्रीमियम लाइफस्टाइल ब्रांड में से एक हो।

हिलफिगर ने कहा, ‘जब मैं पहली बार मुरजानी से मिला था तो मैं कैल्विन क्लेन के लिए काम करने जा रहा था और उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं क्या कर रहा हूं। मैंने कहा कि मैं कैल्विन क्लेन के लिए काम करने जा रहा हूं। उन्होंने मुझे ऐसा करने से मना किया और कहा कि चलो मिलकर टॉमी हिलफिगर ब्रांड शुरू करते हैं।’

ब्रांड के 40 साल पूरे होने पर मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में हिलफिगर ने कहा कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सन् 1985 में अपने पहले कलेक्शन की डिजाइनिंग के साथ शुरू की थी, जिसे मुंबई के उपनगर सांताक्रूज की एक छोटी फैक्टरी में तैयार किया गया था। 70 वर्ष से अधिक के हिलफिगर ने कहा कि अपना पहला कलेक्शन डिजाइन करते समय कुछ ऐसा बनाने पर ध्यान दिया जिसे वह खुद पहनना चाहेंगे।

टॉमी हिलफिगर ने अपने शुरुआती सालों में भारत में ही अपने पैर जमाए लेकिन आधिकारिक तौर पर वह गुजरात की टेक्सटाइल फर्म अरविंद फैशन के साथ साझेदारी के जरिये साल 2000 के दशक की शुरुआत में बाजार में उतरा।

First Published - April 17, 2025 | 10:41 PM IST

संबंधित पोस्ट