पार्टनर इकोसिस्टम में 1 अरब डॉलर का निवेश करेगी आईबीएम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 8:06 AM IST

आईबीएम के चेयरमैन एवं मुख्य कार्याधिकारी अरविंद कृष्णा ने कंपनी के पार्टनर इकोसिस्टम में 1 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की है ताकि हाइब्रिड क्लाउड और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) को अपनाने की रफ्तार बढ़ाई जा सके। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि भारत कंपनी के लिए एक महत्त्वपूर्ण क्षेत्र बरकरार है।
कृष्णा ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘आईबीएम इंडिया आईबीएम कॉरपोरेशन की एक छोटी दुनिया है। वैश्विक सिस्टम इंटीग्रेटरों (जीएसआई) का दमदार परिवेश, स्वतंत्र सॉफ्टवेयर वेंडर (आईएसवी), स्टार्टअप और सबसे बड़े डेवलपर आधार के साथ भारत में कई महत्त्वपूर्ण फायदे हैं। आईबीएम इंडिया यहां अग्रणी मोर्चे पर बरकरार रहेगी और कंपनी ऐसे नवाचार को रफ्तार दे रही है जो भारतीय एवं वैश्विक बाजारों के लिए भारत में विकसित हैं।’
आईबीएम ने टेक महिंद्रा के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की भी घोषणा की है जो उनके बीच सहयोग को बेहतर करेगी। कंपनी ने उम्मीद जताई है कि यह साझेदारी अगले तीन साल में एक-दूसरे के लिए 1 अरब डॉलर राजस्व के लिए परिवेश तैयार करेगी। यह साझेदारी हाइब्रिड क्लाउड, स्वचालन, 5जी, साइबर सुरक्षा, डेटा और कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसे प्रौद्योगिकी क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगी।
टेक महिंद्रा के एमडी एवं सीईओ सीपी गुरनानी ने कहा, ‘टेक महिंद्रा और आईबीएम वर्षों से एक साथ काम कर रही हैं। इस बार हमने एक साथ काम करने वाली दोनों कंपनियों की समर्पित टीमों के साथ साझेदारी के लिए एक रूपरेखा तैयार की है।’
कृष्णा ने कहा कि उद्योग को आकार देने वाले महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों- हाइब्रिड क्लाउड और कृत्रिम बुद्धिमत्ता- पर आईबीएम ने अधिक ध्यान केंद्रित नहीं किया है। इसने रेड हैट ओपनशिफ्ट पर आधारित एक ओपन हाइब्रिड क्लाउड प्लेटफॉर्म तैयार करने में रणनीतिक निवेश किया है ताकि ग्राहकों को अपने कार्यभार के प्रबंधन एवं आधुनिकीकरण में पसंद, लचीलापन और चुस्ती का विकल्प दिया जा सके।
कृष्णा ने कहा, ‘आईबीएम के पार्टनर इकोसिस्टम से वृद्धि को रफ्तार देने वाले इस इंजन को बल मिलेगा ताकि 1 लाख करोड़ डॉलर के हाइब्रिड क्लाउड बाजार में अवसरों को भुनाने और कारोबारियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए सामूहिक क्षमता का लाभ उठाया जा सके। आईबीएम ने 2021 में अपने नए गो-टु-मार्केट मॉडल के जरिये इस परिवेश को बेहतर किया है और साझेदारों के लिए आईबीएम के साथ काम करना आसान बनाया है। इससे ग्राहकों को एक मल्टी, हाइब्रिड क्लाउड प्लेटफॉर्म पर स्थानांतरित करना सुगम हो गया है। इसी दृष्टिकोण के साथ कंपनी ने अगले तीन वर्षों में अपने पाटनर इकोसिस्टम के साथ कई अरब डॉलर के पोर्टफोलियो को रफ्तार देने की योजना बनाई है।’

First Published : February 18, 2021 | 11:23 PM IST