अंतरराष्ट्रीय आईटी कंपनी आईबीएम ने सेल्युलर सेवा प्रदाता कंपनी आइडिया के साथ एक समझौता किया है।
इसके तहत ऐंड टू ऐंड सॉल्यूशन प्रदान करने के लिए आइडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा। यह करार 86 करोड़ रुपये में आठ साल की अवधि के लिए किया गया है।
इस करार के तहत आईबीएम आइडिया के आईटी ऑपरेशन और सेवा को पंजाब और कर्नाटक के बाजारों के लिए नियंत्रित करेगा। इसके अलावा आईबीएम आइडिया को आईटी हेल्प डेस्क भी प्रदान करेगा।