कार बनाने वाली कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड भी फरवरी माह में बिक्री की कमी से बच नहीं सकी। कंपनी की घरेलू यात्री कार बिक्री 5.6 प्रतिशत गिर कर फरवरी 2007 में 15,459 यूनिट की तुलना में इस वर्ष फरवरी में 14,600 यूनिट रह गई। जबकि कपंनी की कुल बिक्री (निर्यात सहित) 15.88 प्रतिशत बढ़ कर फरवरी 2007 में 25,026 यूनिट के मुकाबले इस वर्ष फरवरी में 29,001 यूनिट हो गई है। एचएमआईएल की इस महीने की बिक्री में ए1 श्रेणी (सैंट्रो, गेट्ज, आई10) में 24,563 यूनिट, ए2 श्रेणी (वरना और एस्सेंट) में 4,402 यूनिट और ए4 श्रेणी (सोनाटा) में 27 यूनिट और एसयूवी के 9 यूनिट बेचे गए हैं। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद सक्सेना का कहना है कि हुंडई मोटर इस वक्त जब पूरे उद्योग जगत में गिरावट का दौर चल रहा है, तब भी स्थिर विकास दर बनाए रखने में कामयाब हुई है। इसके अलावा बजट में उत्पाद शुल्क में की गई कटौती के मुनाफे को उपभोक्ता को पहुंचाने के बारे में अरविंद सक्सेना का कहना है, ‘हम उत्पाद शुल्क में कटौती का फायदा अपने तीन मॉडलों सैंट्रो, आई10 और गेट्ज के माध्यम से उपभोक्ता को पहुंचाने जा रहे हैं और हमें उम्मीद है कि आने वाले महीनों में इन श्रेणियों में बिक्री में वृध्दि जरूर देख पाएंगे।’
