कंपनियां

Hydrogen Trucks: भारत की सड़कों पर जल्द दौड़ेंगे TATA के हाइड्रोजन ट्रक, बदल जाएगा ट्रांसपोर्ट का भविष्य!

हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में टाटा मोटर्स ने भारत का पहला हाइड्रोजन से चलने वाला वाणिज्यिक वाहन, टाटा प्राइमा H.28 लॉन्च किया था।

Published by
शाइन जेकब   
Last Updated- January 26, 2025 | 4:07 PM IST

टाटा मोटर्स और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) मिलकर इस तिमाही में हाइड्रोजन से चलने वाले ट्रक का पायलट प्रोजेक्ट शुरू करेंगे। यह पहल भारत में ग्रीन हाइड्रोजन के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन का हिस्सा है।

यह पायलट प्रोजेक्ट 12-18 महीने तक चलेगा, जिसमें ट्रक और ईंधन भरने के लिए जरूरी ढांचे से जुड़ी जानकारी जुटाई जाएगी। ट्रायल रन देश के तीन मार्गों – जमशेदपुर-कलिंगनगर, मुंबई-अहमदाबाद और मुंबई-पुणे पर शुरू होगा।

हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में टाटा मोटर्स ने भारत का पहला हाइड्रोजन से चलने वाला वाणिज्यिक वाहन, टाटा प्राइमा H.28 लॉन्च किया। इसमें अत्याधुनिक चार-सिलेंडर H2ICE इंजन है, जिसकी रेंज 550 किलोमीटर है।

टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक और वाणिज्यिक वाहन डिवीजन के प्रमुख, गिरीश वाघ ने बताया, “हम हाइड्रोजन पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने वाले पहले ओईएम हैं। इन ट्रकों का उद्देश्य हाइड्रोजन इंजन और ईंधन भरने के ढांचे की व्यावसायिक क्षमता की जांच करना है।” इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत तीनों मार्गों पर लगभग 15 ट्रक चलाए जाएंगे।

आईओसीएल अपने पेट्रोल पंपों पर हाइड्रोजन ईंधन भरने की सुविधा स्थापित करेगा। यह प्रोजेक्ट हाइड्रोजन को लॉन्ग-डिस्टेंस ट्रांसपोर्ट के लिए उपयुक्त विकल्प बनाने की दिशा में काम करेगा।

टाटा मोटर्स को उम्मीद है कि वित्तीय वर्ष 2026 तक वाणिज्यिक वाहन बिक्री में सुधार होगा। कंपनी ने एक्सपो में 14 स्मार्ट वाणिज्यिक वाहन और छह एडवांस्ड सॉल्यूशन पेश किए, जो रियल-टाइम परफॉर्मेंस जानकारी देते हैं।

First Published : January 26, 2025 | 4:01 PM IST