कंपनियां

हाउसिंग डॉट कॉम ने फिनटेक फर्म नीरो से मिलाया हाथ, मिलेगी रेंट नाउ पे लेटर सुविधा !

Published by
भाषा
Last Updated- March 02, 2023 | 5:54 PM IST

हाउसिंग डॉट कॉम ने फिनटेक स्टार्टअप नीरो के साथ समझौता किया है, जिसके तहत ग्राहक किराये का भुगतान बाद में कर सकेंगे। हाउसिंग डॉट कॉम, जो ऑस्ट्रेलियाई फर्म REA  का हिस्सा है, ने बेंगलूरु स्थित नीरो के साथ साझेदारी में ‘रेंट नाउ पे लेटर’ सेवा की शुरुआत की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘शून्य सुविधा शुल्क के साथ 40 दिन तक की ब्याज मुक्त उधारी की सुविधा के जरिये किराये का भुगतान किया जा सकेगा। इसके साथ ही किराये का भुगतान आसान मासिक किस्तों (EMI) में भी किया जा सकेगा।’

बयान के मुताबिक, यह सुविधा हाउसिंग डॉट कॉम के जरिये उपलब्ध होगी। कंपनी ने इससे पहले ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके किराये का भुगतान करने की सुविधा दी थी। ताजा समझौते के तहत जिन ग्राहकों के पास क्रेडिट कार्ड नहीं है, वे भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

First Published : March 2, 2023 | 5:54 PM IST