गर्मी पास आती जा रही है और एयर कंडीशनरों (AC) की बिक्री जोर पकड़ने लगी। हिताची इंडिया (Hitachi India), जो जापान की दिग्गज कंपनी हिताची का हिस्सा है, इसका अधिकतम लाभ उठाना चाहती है और यह भारत के बढ़ते टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं के बाजार में एक बड़ी कंपनी बनना चाहती है। प्रतिज्ञा यादव के साथ एक खास बातचीत में जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक गुरमीत सिंह ने कंपनी की योजनाओं के बारे में बताया। संपादित अंश:
अधिक खुदरा महंगाई और उपभोक्ताओं के वैकल्पिक खर्च में कमी के बावजूद टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं वाली कंपनियां दोहरे अंक की वृद्धि के संबंध में इतनी आश्वस्त क्यों हैं?
उद्योग आश्वस्त है और इस साल एयर कंडीशनर (AC) कारोबार के मामले में जोरदार इजाफे की उम्मीद कर रहा है। हम विशेष रूप से बाजार में सकारात्मक उपभोक्ता धारणा की वजह से दो अंकों की वृद्धि की भी उम्मीद कर रहे हैं। महामारी के असर और उपभोक्ताओं की बदलती जीवन शैली के कारण मांग में अचानक तेजी की वजह से ऐसा है।
मौसम के बदले हुए हालात AC की बिक्री का संचालन करने वाले कुछ अन्य कारक हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इस साल के बारे में पूर्वानुमान जताया गया है कि यह बीते सालों में सबसे गर्म रहेगा, जिससे देश भर में AC की मांग और बढ़ जाएगी। जिन शहरों में आम तौर पर AC की जरूरत नहीं होती थी, वे भी गर्मी के असर का अनुभव कर रहे हैं, जिससे इन ब्रांडों के लिए नए क्षेत्र खुल रहे हैं।
क्या यह वृद्धि शहरी बाजार से होने की उम्मीद है या ग्रामीण बाजार भी इसी तरह से योगदान देगा?
AC को अब लक्जरी वस्तु के रूप में नहीं देखा जाता है। बीऐंडसी श्रेणी के शहरों में भी AC की पैठ बढ़ने वाली है। कई इच्छुक उपभोक्ता और पहली बार खरीदारी करने वाले लोग इन्हीं शहरों और कस्बों से होते हैं। देश भर में AC के लिए बाजार काफी तेजी से विकसित हो रहा है।
पहले, इस पर ज्यादातर शहरी क्षेत्र हावी था, लेकिन अब अर्ध-शहरी क्षेत्रों और छोटे शहरों में भी तेजी से आकर्षण बढ़ रहा है और ये कारोबार के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में एयर कंडीशनिंग कारोबार के मामले में अभी बड़े स्तर तक पहुंचना बाकी है। हालांकि हम गुणवत्ता मानकों के साथ समझौता किए बिना अपने उपभोक्ताओं को बेहतरीन दामों की पेशकश करने के लिए अपनी कीमतों को यथासंभव सुव्यवस्थित रखते हैं।
भारत में आपका कारोबार कैसा चल रह है? कोई और विस्तार की योजना?
भारतीय बाजार में हमारी नजर करीब 20 फीसदी वृद्धि पर है, इसलिए हम अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का लगातार विस्तार कर रहे हैं। हमारे पास पहले से ही 80 से अधिक स्टॉक रखने वाली इकाइयों का समृद्ध उत्पाद पोर्टफोलियो है और हम इसमें लगातार इजाफा कर रहे हैं।
कंपनी की योजना भारत में अपने मौजूदा 94 विशिष्ट ब्रांड स्टोरों का 15 प्रतिशत विस्तार करने की है। हिताची कूलिंग ऐंड हीटिंग इंडिया की चार नई एक्सक्लूसिव ब्रांड दुकानें दिल्ली-एनसीआर में खोली गईं थीं।
निकट भविष्य में भारत में कंपनी की निवेश योजनाएं?
ब्रांड के वैश्विक कारोबार में भारत अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है और हिताची इंडिया मूल कंपनी के लिए कुल समेकित वैश्विक राजस्व में 20 अरब डॉलर (1.65 लाख करोड़ रुपये) का योगदान करने की योजना बना रही है।
ब्रांड हमारी विनिर्माण क्षमता, ब्रांड निर्माण आदि के विस्तार के लिए अगले दो साल के दौरान भारत में 150 करोड़ रुपये का निवेश करने की भी योजना बना रहा है।