अशोक लीलैंड का प्रवर्तक हिंदुजा समूह अब वाहन कलपुर्जे की दौड़ में शामिल होने जा रहा है।
इस मकसद को पूरा करने के लिए हिंदुजा ग्रुप ने यूरोप की तीसरी सबसे बड़ी ऑटो पाट्र्स निर्माता कंपनी वैलियो एसए पर दबदबा बनाने का इरादा कर लिया है। इसके लिए हिंदुजा ग्रुप फ्रांस की कंपनी वैलियो की 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा, जिसका मूल्य 6,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
इस सौदे के सिलसिले में हिंदुजा ग्रुप के अधिकारियों ने पिछले हफ्ते पेरिस में वैलियो के उच्चाधिकारियों से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, हिंदुजा समूह वैलियो में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा। उन्होंने बताया कि इस सौदे से ट्रक बनाने वाली कंपनी अशोक लीलैंड और एन्नोर फाउंड्री को भी फायदा पहुंचेगा।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में पूंजी बाजार में वैलियो के शेयरों की कीमत करीब 121.20 अरब रुपये (3.03 बिलियन डॉलर) है, जबकि नियंत्रण के लिए जरूरी हिस्सेदारी, यानी 51 फीसदी शेयरों का वर्तमान में मूल्य करीब 60 अरब रुपये आंका गया है। हालांकि इस सौदे के बारे में पूछने पर हिंदुजा ग्रुप के प्रवक्ता ने फिलहाल कुछ भी कहने से मना कर दिया और इस बारे में भेजे गए ई-मेल का भी कोई जवाब नहीं दिया।
घरेलू ब्रोकरेज कंपनी के एक विश्लेषक ने बताया कि हिंदुजा समूह अपने कारोबार को बढ़ाना चाहता है और इसके लिए अगले पांच से सात साल के दौरान वह करीब 200 अरब रुपये निवेश कर सकता है। वैलियो के अधिग्रहण से ऑटो पुर्जा क्षेत्र में हिंदुजा समूह का वैश्विक स्तर पर पहचान बनेगा। गौरतलब है कि 28 देशों में वैलियो के कुल 125 उत्पादन केंद्र हैं।
विश्लेषकों के साथ मुलाकात में अशोक लीलैंड ने बताया कि कंपनी ऑटो पाट्र्स के कारोबार में प्रवेश की योजना बना रही है। वाहनों के इंजन पाट्र्स के लिए कच्चे माल की आपूर्ति करने वाले हिंदुजा ग्रुप के एन्नोर फाउंड्री को भी इस सौदे से फायदा पहुंचेगा। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि वैलियो कार और ट्रक, दोनों के लिए पाट्र्स, सिस्टम्स औैर मॉडयूयूल की आपूर्ति करती है।
गौरतलब है कि कच्चे माल की कीमत बढ़ने से वैलियो का मुनाफा काफी कम हो गया है। साथ ही कार निर्माता कंपनियां वैलियो पर पाट्र्स के दाम घटाने के लिए लगातार दबाव बना रही है। वर्ष 20007 में वैलियो ने 613.80 अरब रुपये का राजस्व अर्जित किया, जो पिछले साल से 1.5 फीसदी ही ज्यादा है, जबकि कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले साल की अपेक्षा 1.7 फीसदी गिरा है।