हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 47.7 फीसदी बढ़ा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 4:41 PM IST

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में 47.7 फीसदी बढ़कर 4,119 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आदित्य बिड़ला समूह की धातु कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने बुधवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने 2,787 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी की परिचालन आय भी 2022-23 की पहली तिमाही में बढ़कर 58,018 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 41,358 करोड़ रुपये थी। हिंडाल्को के प्रबंध निदेशक सतीश पई ने कहा, ‘कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि और मुद्रास्फीतिक दबाव के बावजूद चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने मजबूत प्रदर्शन किया है।’
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज का मुनाफा 64.27 फीसदी बढ़ा
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज का वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 64.27 फीसदी की बढ़त के साथ 357.52 करोड़ रुपये हो गया। बिक्री बढ़ने से कंपनी का मुनाफा भी बढ़ा है। एडहेसिव, सीलेंट और निर्माण रसायन बनाने वाली कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में 217.64 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। पिडिलाइट इंडस्ट्रीज ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आय इसी तिमाही में 60.11 फीसदी बढ़कर 3,101.11 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 1,936.79 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 1,655.45 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,641.98 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
मैक्स हेल्थकेयर का शुद्ध लाभ 12 फीसदी बढ़ा
मैक्स हेल्थकेयर का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 12 फीसदी बढ़कर 229 करोड़ रुपये हो गया। मूल्य संशोधन और मरीजों की संख्या सामान्य होने से कंपनी का मुनाफा भी बढ़ा है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य सेवा प्रदाता ने पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की अप्रैल-जून तिमाही में 205 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। मैक्स हेल्थकेयर की शुद्ध आय समीक्षाधीन अवधि में बढ़कर 1,393 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1,322 करोड़ रुपये थी। मैक्स हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अभय सोई ने बयान में कहा कि तिमाही में सभी परिचालन और वित्तीय मानकों में सुधार हुआ है।
एनएचपीसी का मुनाफा 7 फीसदी बढ़ा
सार्वजनिक क्षेत्र की एनएचपीसी का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में सात फीसदी से अधिक बढ़कर 1,053.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। एनटीपीसी का 30 जून, 2021 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 982.86 करोड़ रुपये था। बिजली उत्पादक कंपनी की कुल आय तिमाही में बढ़कर 2,990.86 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,586.91 करोड़ रुपये रही थी।
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का मुनाफा 38.2 फीसदी बढ़ा
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) का जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 38.2 फीसदी बढ़कर 276.72 करोड़ रुपये हो गया। टीसीपीएल ने बुधवार को शेयर बाजारों को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में 200.24 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ कमाया था। टीसीपीएल को पहले टाटा ग्लोबल बेवरेजेज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। कंपनी की इसी तिमाही में परिचालन आय 10.58 फीसदी बढ़कर 3,326.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 3,008.46 करोड़ रुपये रही थी।

First Published : August 11, 2022 | 11:45 AM IST