हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का शेयर बुधवार को निफ्टी-50 के शेयरों में सबसे ज्यादा 3.5 फीसदी चढ़ गया। इसकी वजह बिड़ला समूह की फर्म का अपनी अमेरिकी सहायक नोवेलिस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम की कीमत की घोषणा करना था।
हिंडाल्को की योजना नोवेलिस की 7.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की है जो 12.6 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर न्यू यॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में शेयर बेचने पर विचार कर रही है। एल्युमीनियम और तांबे की अग्रणी विनिर्माता हिंडाल्को के पास अभी नोवेलिस की 100 फीसदी हिस्सेदारी है और यह कंपनी भी इसी कारोबार में है।
ब्रोकरेज ने इस योजना को सराहा है। प्रभुदास लीलाधर ने एक नोट में कहा कि अमेरिकी इक्विटी बाजार में खरीदारी के माहौल और मजबूत संभावनाओं को देखते हुए हमें उम्मीद है कि नोवेलिस को मूल्यांकन का उच्चस्तर हासिल होगा और हम हिंडाल्को पर अपना सकारात्मक रुख बरकरार रखे हुए हैं।
ब्रोकरेज ने कहा, हम इस पर खरीद की रेटिंग बरकरार रखे हुए हैं क्योंकि नोवेलिस का प्रदर्शन अल्पावधि में सुधर रहा है और भारत का कारोबार एलएमई के उच्च सूचकांक से सुधरेगा। सीएलएसए ने भी 770 रुपये के कीमत लक्ष्य के साथ हिंडाल्को को खरीद की रेटिंग दी है।