कंपनियां

Hi-Tech Pipes, उप्र में 510 करोड़ रुपये के निवेश से स्टील यूनिट लगाएगी, राज्य सरकार से किया करार

Published by
भाषा
Last Updated- January 09, 2023 | 1:31 PM IST

हाई-टेक पाइप्स ने उत्तर प्रदेश में इस्पात विनिर्माण संयंत्र लगाने के लिए राज्य सरकार के साथ करार किया है। कंपनी इस संयंत्र पर 510 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

स्टील पाइप विनिर्माता कंपनी ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के साथ ‘इन्वेस्ट यूपी’ कार्यक्रम के तहत इस बारे में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘हाई-टेक पाइप्स ने एक बड़ा विनिर्माण संयंत्र लगाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से करार किया है। एमओयू के तहत कंपनी इस संयंत्र में चरणबद्ध तरीके से 510 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।’’

कंपनी ने कहा कि कारोबार के अनुकूल माहौल तथा उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष प्रोत्साहन पैकेज से उसे स्टील ट्यूब और पाइप क्षेत्र में अपनी स्थिति को और मजबूत करने में मदद मिलेगी। हाई-टेक पाइप्स के प्रबंध निदेशक अजय कुमार बंसल ने कहा कि कंपनी राज्य में पिछले तीन दशक से अधिक से मौजूद है।

बंसल ने कहा, ‘‘राज्य सरकार के साथ यह करार हमारी और रोजगार सृजन करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस 510 करोड़ रुपये के निवेश से हमारी क्षमता विस्तार योजना को समर्थन मिलेगा और इस खंड में हमारी स्थिति और मजबूत हो सकेगी।’’

First Published : January 9, 2023 | 1:31 PM IST