facebookmetapixel
2026 के लिए पोर्टफोलियो में रखें ये 3 ‘धुरंधर’ शेयर, Choice Broking ने बनाया टॉप पिकWeather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, जनजीवन अस्त-व्यस्त; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनीShare Market Update: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर; निफ्टी 26 हजार के पारStocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरघने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूत

इस वर्ष 3 नए ई-स्कूटर लाएगी हीरो मोटोकॉर्प- निरंजन गुप्ता

इलेक्ट्रिक स्कूटर श्रेणी में प्रतिस्पर्धा के बारे में गुप्ता ने कहा, 'मुझे इसकी चिंता नहीं है। ईवी लंबी रेस (मैराथन) की तरह है।

Last Updated- January 23, 2024 | 10:34 PM IST
इस वर्ष 3 नए ई-स्कूटर लाएगी हीरो मोटोकॉर्प- निरंजन गुप्ता, Hero MotoCorp planning to launch 3 electric scooters in 2024: CEO

हीरो मोटोकॉर्प इस साल तीन नए इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पेश करने वाली है। कंपनी के मुख्य कार्य अधिकारी निरंजन गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि कंपनी मध्यम श्रेणी, किफायती श्रेणी और बिजनेस टू बिजनेस (बीटूबी) श्रेणी में एक-एक इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतारेगी।

फिलहाल भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता सिर्फ एक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है। विडा नाम का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अक्टूबर 2022 में पेश किया गया था। अभी देश के इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में ओला, टीवीएस मोटर, बजाज ऑटो और एथर का दबदबा है। सभी की कुल मिलाकर 80 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर श्रेणी में प्रतिस्पर्धा के बारे में गुप्ता ने कहा, ‘मुझे इसकी चिंता नहीं है। ईवी लंबी रेस (मैराथन) की तरह है। यह 100 मीटर की रेस की तरह नहीं है। मैराथन में आपने शायद ही ऐसा कभी देखा हो कि विजेता पहले 100 मीटर के दौरान आगे रहा हो।’ उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर ईवी स्कूटर इस श्रेणी के सिर्फ 15 फीसदी ही हैं।

गुप्ता ने कहा, ‘शायद अभी और कंपनियां इसमें आएंगी। ऐसी कंपनियां भी आएंगी जिन्हें एकीकृत होना होगा। अगले तीन साल में इस श्रेणी में काफी हलचल होनी है क्योंकि सरकारी सब्सिडी हमेशा नहीं मिलने वाली है। ईवी में खेल तो अभी शुरू ही हुआ है।’

अभी देश के 100 शहरों के 150 स्टोरों पर विडा की बिक्री होती है। गुप्ता ने कहा कि कंपनी सिर्फ इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री के लिए 500 वर्ग फीट के खास स्टोर खोल रही है। विडा की बिक्री नए हीरो स्टोर्स और अलग-अलग प्रीमियम शोरूमों पर भी की जाएगी।

हीरो मोटोकॉर्प ने साल 2023-24 में अप्रैल से दिसंबर के दौरान 14,506 विडा गाड़ियों की घरेलू बिक्री की है। वाहन निर्माताओं के संगठन सायम के आंकड़ों के अनुसार इस दौरान हीरो की कुल स्कूटर बिक्री में विडा की हिस्सेदारी 4.53 फीसदी रही।

First Published - January 23, 2024 | 10:34 PM IST

संबंधित पोस्ट