कंपनियां

Hero MotoCorp Q3FY24 results: मोटरसाइकिल निर्माता का नेट प्रॉफिट 51 फीसदी बढ़ा, शेयरहोल्डर्स को मिलेगा 100 रुपये का डिविडेंड

Hero MotoCorp का ऑपरेशन से रेवेन्यू 21 फीसदी बढ़कर 9,724 करोड़ रुपये हो गया।

Published by
अंशु   
Last Updated- February 09, 2024 | 8:22 PM IST

Hero MotoCorp Q3FY24 results: देश की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही (Q3FY24) के अपने नतीजों का ऐलान कर दिया। शेयर बाजार को दी सूचना में हीरो मोटोकॉर्प ने बताया कि 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 51 फीसदी बढ़कर 1,073 करोड़ रुपये हो गया। त्योहारी सीजन के दौरान मजबूत दोपहिया वाहनों की बिक्री से नेट प्रॉफिट ग्रोथ में मदद मिली।

हीरो मोटोकॉर्प ने कमाए 9,724 करोड़ रुपये

मोटरसाइकिल निर्माता का ऑपरेशन से रेवेन्यू  21 फीसदी बढ़कर 9,724 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 8,031 करोड़ रुपये था। कंपनी का एबिटा मार्जिन 14 फीसदी रहा। एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में एबिटा मार्जिन 250 आधार अंक (BPS) का सुधार हुआ है। 

Also read: Tata Power Q3FY24 Results: एनर्जी सेक्टर की कंपनी को हुआ 1076 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा, इनकम में भी इजाफा

Q3FY24 में हीरो मोटोकॉर्प ने बेचे 14.60 लाख वाहन

वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प ने मोटरसाइकिल और स्कूटरों की 14.60 लाख यूनिट की बिक्री की। 

शेयरहोल्डर्स को मिलेगा 100 रुपये का डिविडेंड

मोटरसाइकिल निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने कंपनी के मानद चेयरमैन डॉ. बृजमोहन लाल मुंजाल के शताब्दी वर्ष की याद में अपने शेयरहोल्डर्स को कुल 100 रुपये का डिविडेंड देने की घोषणा की है। कंपनी ने 75 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की। इसके अतिरिक्त कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को 25 रुपये प्रति शेयक का स्पेशल डिविडेंड भी देने का ऐलान किया। 

हीरो पार्ट्स एक्सेसरीज़ और मर्चेंडाइज का करेगी विस्तार

पार्ट्स एक्सेसरीज़ और मर्चेंडाइज (PAM) बिजनेस पर कंपनी के फोकस के कारण कंपनी का एनुअल रेवेन्यू 5,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस बिजनेस में ग्रोथ का समर्थन करने के लिए, कंपनी ने 600 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ अपनी क्षमता के विस्तार की योजना बनाई है।

अपने प्रीमियम पोर्टफोलियो को मजबूत करते रहेंगे- हीरो CEO निरंजन गुप्ता

एक्सचेंज फाइलिंग में हीरो मोटोकॉर्प के CEO निरंजन गुप्ता ने कहा, “सरकार ने अपने हालिया अंतरिम बजट में राजकोषीय समझदारी सुनिश्चित करते हुए बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर दिया है, जिससे एक अनुकूल व्यवसाय और आर्थिक माहौल तैयार हुआ है, जो रोजगाक के अवसर और उच्च विकास को बढ़ावा देगा। प्रीमियम सेगमेंट में हमारे हालिया लॉन्च को शुरुआती सफलता मिली है, और हम अपने अपर प्रीमियम मॉडलों की क्षमता बढ़ा रहे हैं। जनवरी महीने में हीरो वर्ल्ड इवेंट में, हमने 2 और प्रीमियम मोटरसाइकिलें – Xtreme 125 R और Mavrick 440 से पर्दा उठाया। हम मजबूत ब्रांड बिल्डिंग और श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ‘फिजिटल’ ग्राहक अनुभव के आधार पर अपने प्रीमियम पोर्टफोलियो को मजबूत करते रहेंगे। आगे बढ़ते हुए, हमारा मार्जिन आकार हमें अपनी वृद्धि को और भी अधिक बढ़ावा देने की अनुमति देगा।”

हीरो ने 100 शहरों में अपनी ईवी उपस्थिति का विस्तार किया

शेयर बाजार को दी सूचना में निरंजन गुप्ता ने कहा कि हमने अब देश के 100 शहरों में अपनी ईवी उपस्थिति का विस्तार किया है और हम एथर के सहयोग से तेजी से चार्जिंग बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहे हैं। आने वाले वित्तीय वर्ष में हम मिड और अफोर्डेबल सेगमेंट में भी नए उत्पाद लॉन्च करेंगे। हमारा मानना ​​है कि जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे हम विकास में तेजी लाने और अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए अच्छी स्थिति में हैं।

First Published : February 9, 2024 | 8:09 PM IST