प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
HDFC Life ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 546 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी ने 478 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। कंपनी ने अपने कारोबार में मजबूत बढ़ोतरी और बाजार में अपनी हिस्सेदारी में इजाफा दर्ज किया है। हालांकि, कुछ सेक्टर्स में कंपनी को उम्मीद से कमजोर परफॉर्मेंस भी देखने को मिला है।
बीती तिमाही में कंपनी की कुल प्रीमियम आय 2,680 करोड़ रुपये से अधिक रही, जिसमें पहली साल की प्रीमियम आय 1,487 करोड़ रुपये, रिन्यूअल प्रीमियम 760 करोड़ रुपये और सिंगल प्रीमियम 472 करोड़ रुपये शामिल हैं। नेट प्रीमियम आय 1,446 करोड़ रुपये रही। पॉलिसीधारकों के लिए निवेश आय में भारी उछाल देखा गया, जो 1,459 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछली तिमाही में यह केवल 1.8 करोड़ रुपये थी। यूनिट-लिंक्ड प्रोडक्ट्स में नेट यील्ड 9.5 प्रतिशत रही, जो मार्च तिमाही में -4.5 प्रतिशत थी।
हालांकि, 13वें महीने की पर्सिस्टेंसी रेशियो 82.7 प्रतिशत रही, जो पिछले साल के 87.3 प्रतिशत से कम है, जो पॉलिसी रिन्यूअल में कुछ दबाव को दिखाता है। फिर भी, 25वें और 49वें महीने की पर्सिस्टेंसी में सुधार देखा गया। कंपनी ने 867.9 करोड़ रुपये के कुल लाभ भुगतान किए और एक्ट्यूरियल लायबिलिटी में 1,701 करोड़ रुपये का बदलाव दर्ज किया। शेयरधारकों की निवेश आय 32 करोड़ रुपये और प्रॉफिट बिफोर टैक्स 56 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का नेट वर्थ 1,701 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
HDFC Life की मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO विभा पडालकर ने कहा कि पहली तिमाही में कंपनी ने टॉपलाइन, न्यू बिजनेस वैल्यू और स्थिर मार्जिन के साथ शानदार शुरुआत की है। HDFC Life के शेयर आज NSE पर 0.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 757.9 रुपये पर बंद हुए।