कंपनियां

HCLTech ने प्रोसेसर आईपी कंपनी Arm के साथ की साझेदारी

नोएडा स्थित मुख्यालय वाली एचसीएलटेक वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी है, जो 60 देशों में 2,27,000 से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करती है।

Published by
आशुतोष मिश्र   
Last Updated- May 27, 2024 | 10:29 PM IST

सूचना प्रौद्योगिकी सेवा क्षेत्र की दिग्गज एचसीएलटेक (HCLTech) ने प्रोसेसर आईपी कंपनी आर्म (Arm) के साथ साझेदारी का ऐलान किया है। उसके साथ मिलकर वह एआई-संचालित व्यवसाय संचालन में मददगार पारंपरिक सिलिकन चिप विकसित करेगी।

यह साझेदारी बाजार में ऐसे समाधान उपलबध कराएगी जो सेमीकंडक्टर विनिर्माताओं, सिस्टम ओईएम और क्लाउड सेवा प्रदाताओं को अपने डेटा केंद्रों की कंप्यूटिंग दक्षता बढ़ाने में सक्षम बनाएंगे।

एचसीएलटेक के कार्यकारी उपाध्यक्ष (इंजीनियरिंग ऐंड आरऐंडडी सेवाएं) अमीर सैथू ने कहा, ‘एचसीएलटेक का आर्म के साथ सहयोग उद्योग के उन अग्रणी कस्टम एआई सिलिकन समाधानों के विकास में योगदान करेगा, जो डेटा सेंटर के माहौल में एआई वर्कलोड से निपटने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। साथ ही हमें सेमीकंडक्टर उद्योग में प्रौद्योगिकी के विकास और नवाचार की अगुआई की भी उम्मीद है।’

कंपनी पूर्व-एकीकृत आर्म नियोवर्स कंप्यूट सबसिस्टम (सीएसएस) का लाभ उठाने की योजना बना रही है ताकि विकास जोखिमों को कम करने में मदद मिले और एआई वर्कलोड के लिए बेहतर प्रदर्शन और क्षमता विस्तार की दिशा में तेजी से नवीन, बाजार के अनुकूल समाधान प्रदान करने में ग्राहकों की मदद की जा सके।

नोएडा स्थित मुख्यालय वाली एचसीएलटेक वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी है, जो 60 देशों में 2,27,000 से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करती है। कंपनी वित्तीय सेवाओं, विनिर्माण, जीवन विज्ञान और स्वास्थ्य देखभाल, प्रौद्योगिकी और सेवाओं, दूरसंचार और मीडिया, खुदरा और सार्वजनिक सेवा जैसे क्षेत्रों में आईटी समाधान मुहैया कराती है।

First Published : May 27, 2024 | 10:17 PM IST