facebookmetapixel
90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबाव

HCLTech के CEO सी विजयकुमार ने कंपनी के विकास और रणनीतियों पर की चर्चा

Last Updated- April 28, 2023 | 11:42 PM IST
HCL tech

आईटी सेवा क्षेत्र की भारत की दो शीर्ष कंपनियों – TCS और Infosys के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद शेयर बाजार की उम्मीदों से आगे निकलते हुए वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में HCLTech के शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 10.8 प्रतिशत की उछाल इस क्षेत्र के लिए राहत की बात थी। सौरभ लेले और शिवानी शिंदे के साथ बातचीत में एचसीएलटेक के मुख्य कार्या​धिकारी और प्रबंध निदेशक सी विजयकुमार ने बताया कि वित्त वर्ष 204 में समेकन प्रमुख विषय रहेगा और कंपनी किस तरह आगे बढ़ रही है।

क्या आपको लगता है कि अनिश्चित व्यापक आर्थिक स्थिति में आपकी कंपनी के लिए वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही की रफ्तार जारी रहेगी?

हम ग्राहकों के बजट पर दबाव आता जरूर देख रहे हैं क्योंकि तेज मुद्रास्फीति से हर किसी की लागत बढ़ जाती है, भले ही वह कोई भी कारोबार हो। जब हमने पहली तिमाही में ग्राहकों के साथ चर्चा की, तो हमारे शीर्ष ग्राहकों में इस संबंध में अच्छा नजरिया था कि वे किन कार्यक्रमों के लिए पैसा लगाएंगे और किन कार्यक्रमों में शायद न लगाएं।

उसके आधार पर हमने उन अवसरों के लिए अपना ध्यान और कौशल शीघ्रता से दोबारा केंद्रित किया, जहां ग्राहकों के पास वित्तीय समर्थन हो। और उस तुरंत बदलाव ने मदद की है। ग्राहक कार्यक्रमों के संबंध में अधिक सतर्क हो गए हैं, जो निवेश पर दीर्घावधि रिटर्न (आरओआई) प्रदान करता है और ऐसे कार्यक्रमों पर अधिक जोर रहता है, जो निकट अवधि का रिटर्न देते हैं।

आप वित्त वर्ष 24 को किस तरह देख रहे हैं और एचसीएलटेक को कहां से ताकत मिलेगी?

लागत सुव्यवस्था की तरफ से दक्षता और अवसरों पर जबरदस्त ध्यान दिया गया है। क्लाउड माइग्रेशन भी ऐसा दमदार विषय है, जहां हम तेजी देख रहे हैं क्योंकि बड़े ग्राहक सार्थक तरीके से हाइपर-स्केलर्स की ओर जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। और बेशक तीसरा क्षेत्र – डेटा भी ऐसा बड़ा क्षेत्र बनता जा रहा है, जिसमें ग्राहक निवेश कर रहे हैं।

वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में किए गए नए करार का कुल अनुबंध मूल्य सालाना आधार पर आठ प्रतिशत कम है। उसकी क्या वजह है?

अगर आप पिछली सात-आठ तिमाहियों को देखें, तो हमारे अनुबंध दो अरब डॉलर से ऊपर काफी स्थिर रहे हैं। यह 2.1 अरब डॉलर और 2.4 अरब डॉलर के बीच चल रहे हैं। इस तिमाही में हम लगभग 2.08 अरब डॉलर के आस-पास आ गए। मुझे नहीं लगता कि आप इससे​ कुछ नतीजा निकाल सकते हैं। हमारी पाइपलाइन सर्वकालिक शीर्ष स्तर के करीब है और हमें विश्वास है कि हमारी बुकिंग की रफ्तार बरकरार है।

आपने कहा है कि वित्त वर्ष 24 मांग और आपूर्ति दोनों तरफ से समेकन का वर्ष होगा। क्या बड़े अनुबंधों की ओर रुझान है?

साफ तौर पर बदलाव है। छोटे अनुबंधों के एक बड़े हिस्से की ओर से हम ऐसे माहौल में चले गए हैं, जहां पाइप लाइन में बड़े सौदों का बड़ा हिस्सा है। आप इसका श्रेय व्यापक स्थिति को दे सकते हैं।

चौथी तिमाही में यूरोप से राजस्व सालाना आधार पर 14.6 फीसदी बढ़ गया। क्या यूक्रेन युद्ध का असर कम हो रहा है?

मैं इस बात पर जोर देता रहा हूं कि यूरोप में कारोबार की रफ्तार धीमी हो गई है और इसका आगामी तिमाहियों पर कुछ असर पड़ेगा। आप क्रमिक आंकड़ों में कुछ नरमी देखेंगे, जो कुछ तिमाहियों तक जारी रह सकती है।

जनवरी में एचसीएलटेक वित्त वर्ष 24 के लिए 30,000 फ्रेशर्स को काम पर रखने की योजना बना रही थी। लेकिन यह लक्ष्य घटाकर 13,000 से 15,000 कर दिया गया। पिछले तीन महीने में क्या बदलाव आया?

जनवरी में ग्राहकों ने अपना बजट बनाना भी शुरू नहीं किया था। हमें मांग के माहौल के आधार पर फ्रेशर को काम पर रखने की योजना को कुछ सीमित करना पड़ा। नौकरी छोड़ने की हमारी दर में खासी कमी आई है। यह उद्योग में सबसे कम दर में शामिल है।

First Published - April 28, 2023 | 11:42 PM IST

संबंधित पोस्ट