कंपनियां

भारतीय बाजार पर अपना ध्यान बढ़ाएगी Hansgrohe

प्रीमियम बाथरूम फिटिंग दिग्गज हैंसग्रो (Hansgrohe) ने वर्ष 2023 में भारत में अपनी स्वयं की एसेंबली लाइन में परिचालन शुरू किया।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- June 11, 2024 | 10:10 PM IST

प्रीमियम बाथरूम फिटिंग दिग्गज हैंसग्रो (Hansgrohe) भारत के मजबूत हो रही विकास संभावनाओं को लेकर उत्साहित है। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि वह भारतीय बाजार को अपने शीर्ष बाजारों में शामिल करना चाहती है।

हैंसग्रो एसई के वैश्विक ब्रांड मार्केटिंग प्रमुख मार्क आंद्रे पाम ने कहा, ‘भारत इस समय में हैंसग्रो के शीर्ष 10 वैश्विक बाजारों में शामिल है और अगले कुछ वर्षों में इसके शीर्ष-5 में पहुंचने की उम्मीद है।’

उन्होंने कहा, ‘खासकर कोविड के बाद भारत तेजी से बढ़ रहा है। हम देख रहे हैं कि प्रीमियम फिक्सचर की मांग बढ़ रही है।’ कंपनी ने भारत में अपने राजस्व का आंकड़ा साझा नहीं किया, लेकिन अधिकारी को आशा है कि भारत आने वाले वर्षों में वैश्विक बिक्री में 10 प्रतिशत तक योगदान दे सकता है।

भारत की मांग वृद्धि पर प्रतिक्रिया करते हुए हैंसग्रो इंडिया के प्रबंध निदेशक गौरव मल्होत्रा ने कहा, ‘आम तौर पर पिछले छह वर्ष हमारे लिए अभूतपूर्व रहे हैं और बिक्री में 40 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। भारत वैश्विक रूप से हमारे लिए वृद्धि के बड़े वाहकों में एक है। इसलिए वृद्धि की हमारी भागीदारी राजस्व की तुलना में तेजी से बढ़ेगी।’

प्रीमियम बाथरूम फिटिंग दिग्गज हैंसग्रो (Hansgrohe) ने वर्ष 2023 में भारत में अपनी स्वयं की एसेंबली लाइन में परिचालन शुरू किया।

मल्होत्रा ने कहा, ‘भारत में परिवेश तेजी से बदल रहा है। इसलिए परंपरागत रूप से भारत हमेशा ऐसा बाजार रहे हैं जो तैयार माल आयात करता है।’

First Published : June 11, 2024 | 10:08 PM IST