नई पेशकशों के कारण हुए भारी विकास से उत्साहित चीन की उपभोक्ता माल निर्माता कंपनी हायर को इस वर्ष अपना कारोबार 550 करोड़ रुपए लांघ जाने की उम्मीद है।
कंपनी ने पिछले वर्ष 325 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया था और वह चालू वित्तवर्ष में अपने राजस्व में 70 प्रतिशत की वृध्दि के लिए तत्पर है तथा उसने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए उत्पादों की नई शृंखला और आक्रामक प्रचार अभियान छेड़ने की घोषणा की है।
हायर अप्लाइंसेज इंडिया, के पूर्ण कालिक निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी प्रणय ढाबाई आगामी गर्मियों के मद्देनजर नए उत्पादों की पेशकश की घोषणा करते हुए कहा है इस वर्ष हायर कुछ नए उत्पादों की पेश कर रहा
है और ठीक उसी समय कंपनी अपना राजस्व 550 करोड़ रुपए पार कर जाने की उम्मीद कर रही है।
कंपनी ने एयर कंडीशनर (एसी) के नए श्रंखला पेश की है, जिसमें स्प्लिट एसी के 16 माडल हैं और विंडो एसी के नौ माडल हैं। कंपनी ने रेफ्रिजरेटर के भी नौ नए माडलों की पेशकश की है जो फ्रास्ट फ्री और डायरेक्ट कूल
श्रेणी के हैं। इनके अलावा कंपनी ने वाशिंग मशीन और एलसीडी टेलीविजन की भी नई श्रृंखला पेश की है।
चालू वर्ष में हायर को रेफ्रीजरेटर खंड में आठ प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी तथा एसी खंड में 10 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की उम्मीद है।
ढाबाई ने कहा कि हम वाशिंग मशीन की एक लाख इकाइयां तथा टीवी खंड में दो लाख इकाइयों की बिक्री का लक्ष्य रख रहे हैं।
कंपनी की प्रचार के लिए आक्रामक रवैया अख्तियार करने की योजना है और बिक्री बढ़ाने के लिए महज प्रचार
कार्यो पर ही वह अगले दो महीनों में 23 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
कंपनी ने देश भर में बिक्री बाद सेवा के लिए 135 केन्द्र हैं तथा ग्राहकों की शिकायत दर्ज करने के लिए सात
काल सेन्टर हैं।
अभी तक कंपनी ने देश में 250 करोड़ रुपए का निवेश किया है और जरूरत के हिसाब से निकट भविष्य में और
अधिक निवेश करने के बारे में विचार कर सकती है।