facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

हायर को 550 करोड़ के कारोबार की उम्मीद

Last Updated- December 05, 2022 | 4:28 PM IST

नई पेशकशों के कारण हुए भारी विकास से उत्साहित चीन की उपभोक्ता माल निर्माता कंपनी हायर को इस वर्ष अपना कारोबार 550 करोड़ रुपए लांघ जाने की उम्मीद है।
कंपनी ने पिछले वर्ष 325 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया था और वह चालू वित्तवर्ष में अपने राजस्व में 70 प्रतिशत की वृध्दि के लिए तत्पर है तथा उसने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए उत्पादों की नई शृंखला और आक्रामक प्रचार अभियान छेड़ने की घोषणा की है।
 हायर अप्लाइंसेज इंडिया, के पूर्ण कालिक निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी प्रणय ढाबाई आगामी गर्मियों के मद्देनजर नए उत्पादों की पेशकश की घोषणा करते हुए कहा है इस वर्ष हायर कुछ नए उत्पादों की पेश कर रहा
है और ठीक उसी समय कंपनी अपना राजस्व 550 करोड़ रुपए पार कर जाने की उम्मीद कर रही है।
कंपनी ने एयर कंडीशनर (एसी) के नए श्रंखला पेश की है, जिसमें स्प्लिट एसी के 16 माडल हैं और विंडो एसी के नौ माडल हैं। कंपनी ने रेफ्रिजरेटर के भी नौ नए माडलों की पेशकश की है जो फ्रास्ट फ्री और डायरेक्ट कूल
श्रेणी के हैं। इनके अलावा कंपनी ने वाशिंग मशीन और एलसीडी टेलीविजन की भी नई श्रृंखला पेश की है।
चालू वर्ष में हायर को रेफ्रीजरेटर खंड में आठ प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी तथा एसी खंड में 10 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की उम्मीद है।
ढाबाई ने कहा कि हम वाशिंग मशीन की एक लाख इकाइयां तथा टीवी खंड में दो लाख इकाइयों की बिक्री का लक्ष्य रख रहे हैं।
कंपनी की प्रचार के लिए आक्रामक रवैया अख्तियार करने की योजना है और बिक्री बढ़ाने के लिए महज प्रचार
कार्यो पर ही वह अगले दो महीनों में 23 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
कंपनी ने देश भर में बिक्री बाद सेवा के लिए 135 केन्द्र हैं तथा ग्राहकों की शिकायत दर्ज करने के लिए सात
काल सेन्टर हैं।
अभी तक कंपनी ने देश में 250 करोड़ रुपए का निवेश किया है और जरूरत के हिसाब से निकट भविष्य में और
अधिक निवेश करने के बारे में विचार कर सकती है।

First Published - March 6, 2008 | 8:48 PM IST

संबंधित पोस्ट