वर्जिन मोबाइल चाहे कितना भी जोर लगा ले
, इनकमिंग कॉल रिसीव करने पर पैसे मिलने की योजना भारत में अभी बहुत कामयाब होती नहीं दिख रही। दरअसल वर्जिन के अलावा बाकी जीएसएम ऑपरेटरों ने इस योजना में कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखाई है।
ब्रिटिश कंपनी वर्जिन मोबाइल पहले ही यह योजना शुरू कर चुकी है। पर बाकी ऑपरेटरों ने इससे इनकार कर दिया है। यह बात दीगर है कि सिंगापुर जैसे देश में यह योजना सुपर हिट है। ज्यादातर ग्राहक उन्हीं कंपनियों से कनेक्शन लेते हैं
, जो इनकमिंग कॉल के बदले रकम देती हैं। यह बात अलग है कि रकम टॉकटाइम की शक्ल में मिलती है। लेकिन भारत में ऐसा होता नहीं दिख रहा।
इसका साफ मतलब है कि भारत में कॉल दरें अब और कम नहीं होंगी। कम से कम कुछ वक्त तो आपको मोबाइल फोन पर बात करने के एवज में इतना ही खर्च करना पड़ेगा। वैसे इसे उलटी गंगा ही कहा जाएगा क्योंकि अब तक किसी एक ऑपरेटर की आकर्षक योजना के पीछे बाकी ऑपरेटर भी पड़ जाते थे।
वर्जिन की योजना से नजरें फेरते हुए भारती एयरटेल के मोबाइल सेवा के अध्यक्ष संजय कपूर कहते हैं
, ‘अभी तो हम इसके बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रहे हैं। आखिरकार उत्पाद और उसकी कीमत को एक साथ तोला जाना चाहिए।‘ कपूर की मानें, तो एयरटेल को इससे कोई फर्क भी नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि कंपनी की सेवाएं काफी प्रतिस्पद्र्धात्मक हैं यानी किसी भी दूसरे ऑपरेटर से मुकाबला करने में सक्षम हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी कोई भी योजना शुरू करने से पहले बाजार के हालात को अच्छी तरह जांचती है, तभी कदम बढ़ाती है।
आइडिया सेल्युलर
, रिलायंस कयुनिकेशंस और वोडाफोन–एस्सार के खयाल भी कुछ ऐसे ही हैं। इन कंपनियों के अधिकारियों ने भी कह दिया कि वर्जिन की राह पर चलने का उनका बिल्कुल भी इरादा नहीं है। बीपीएल मोबाइल के निदेशक एवं मुय कार्यकारी एस सुब्रमण्यम को भी वर्जिन मोबाइल की इस योजना का कोई तुक नजर नहीं आता। उन्होंने भी इसे अपनाने से साफ इनकार कर दिया।
सुब्रमण्यम ने कहा, ‘इन सेवाओं को शुरू करने का हमारा अभी कोई इरादा नहीं है। हमें लगता है कि देश का मोबाइल सेवा माहौल फिलहाल ऐसी सेवाओं के लिए तैयार नहीं है।
भारत में ऐसी योजनाएं उन कंपनियों के लिए बिल्कुल भी मुफीद नहीं होतीं, जिनकी बाजार में अच्छी खासी पैठ हो। हां, अगर कोई नई कंपनी यहां कारोबार शुरू करना चाहती है, तो शुरुआत में ग्राहक जुटाने में ऐसी योजनाएं कारगर साबित हो सकती हैं।‘ विश्लेषकों को भी ऐसी योजनाओं की झड़ी लगने की कोई गुंजाइश नहीं दिखतीं। उनका भी दोटूक कहना है कि कोई भी दूसरी कंपनी ऐसी योजना नहीं लाएगी।
वर्जिन मोबाइल ने सीडीएमए कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज के साथ हाथ मिलाकर अपनी जीएसएम सेवा भारत में पेश की है। कंपनी की योजना के तहत यदि ग्राहक इकमिंग कॉल रिसीव करता है
, तो प्रत्येक 60 सेकंड के एवज में उसे 10 पैसे का एयरटाइम मिल जाएगा।
हालांकि वर्जिन ने अभी तक इस योजना का ब्यौरा नहीं दिया है
, लेकिन विश्लेषकों के मुताबिक कंपनी इसके लिए टर्मिनेशन शुल्क का इस्तेमाल कर रही है। टर्मिनेशन शुल्क किसी कंपनी को दूसरे ऑपरेटर से मिलता है। प्रत्येक 60 सेकंड की कॉल के लिए टर्मिनेशन शुल्क लगभग 30 पैसे है।जानकारों की मानें, तो वर्जिन इन्हीं 30 पैसे में से 10 पैसे ग्राहक को दे रही है। सुब्रमण्यम कहते हैं, ‘यह कुछ और नहीं है, जिंगल गीत सुनने जैसा है। हम भी एक योजना पर विचार कर रहे हैं। इसके तहत 10 सेकंड का विज्ञापन जिंगल सुनने पर ग्राहक को मुत एयरटाइम मिलेगा। लेकिन इसमें वक्त लगेगा।