कंपनियां

Groww: एक चौथाई बाजार हिस्सेदारी के साथ ग्रो सबसे बड़ी ब्रोकरेज

जीरोधा ने हालांकि सक्रिय ग्राहक संख्या में सालाना आधार पर 14 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की जो 73 लाख रही।

Published by
खुशबू तिवारी   
Last Updated- April 15, 2024 | 11:03 PM IST

वित्त वर्ष 2023-24 में ब्रोकरेज फर्म ग्रो करीब 23.4 फीसदी बाजार हिस्सेदारी और 85 लाख सक्रिय ग्राहक आधार के साथ देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्म बन गई। मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज ने एनएसई के आंकड़ों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया है कि डिस्काउंट ब्रोकरों ने वित्त वर्ष 2024 में सक्रिय ग्राहक आधार में 77.5 फीसदी और बाजार हिस्सेदारी में 42 फीसदी की उछाल दर्ज की।

जीरोधा ने हालांकि सक्रिय ग्राहक संख्या में सालाना आधार पर 14 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की जो 73 लाख रही। लेकिन उसकी बाजार हिस्सेदारी पहले के 19.6 फीसदी के मुकाबले वित्त वर्ष के आखिर में घटकर 17.9 फीसदी रह गई। इस तरह जीरोधा ग्रो के नीचे खिसक गया।

एनएसई के सक्रिय ग्राहक आधार में पांच अग्रणी डिस्काउंट ब्रोकरों की हिस्सेदारी भी मार्च 2024 में बढ़कर 63.8 फीसदी हो गई। यह मार्च 2023 में 59.9 फीसदी थी। एनएसई में सक्रिय ग्राहकों की संख्या मार्च 2024 में बढ़कर 4.08 करोड़ हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 3.27 करोड़ थी। इस तरह से ग्राहकों की संख्या में लगातार नौवें महीने बढ़ोतरी दर्ज हुई।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, 5पैसा, अपस्टॉक्स और आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने सक्रिय ग्राहकों की संख्या में क्रमश: 20.9 फीसदी, 15.8 फीसदी, 12.6 फीसदी और 8.7 फीसदी की कमी दर्ज की। सक्रिय ग्राहकों की संख्या में कमी के कारण इन ब्रोकरेज फर्मों ने बाजार हिस्सेदारी में गंवाई।

वित्त वर्ष 24 में डीमैट खातों की कुल संख्या बढ़कर 15.10 करोड़ हो गई। इस तरह हर महीने औसतन 31 लाख खाते जुड़े। उद्योग के विशेषज्ञों ने कहा कि निवेशकों के बीच बढ़ती जागरुकता, वित्तीय समावेशन, बाजार का मजबूत प्रदर्शन और डिजिटलीकरण में तेज वृद्धि से बाजारों में भागीदारी बढ़ी है।

First Published : April 15, 2024 | 11:03 PM IST