ग्रासिम इंडस्ट्रीज संभवत: वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वी) में और अधिक निवेश नहीं करेगी। बैंकरों का कहना है कि ग्रासिम इंडस्ट्रीज के अल्पांश शेयरधारकों को वोडाफोन आइडिया लिमिटेड में अपने निवेश पर शून्य रिटर्न मिला है और इसलिए वे इस दूरसंचार कंपनी में और अधिक निवेश नहीं करना चाहते हैं। ग्रासिम इंडस्ट्रीज में अल्पांश शेयरधारकों की हिस्सेदारी करीब 60 फीसदी है।
पिछले सप्ताह वोडाफोन आइडिया ने ताजा इक्विटी जारी कर और ऋण के जरिये 25,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की बात कही थी लेकिन ग्रासिम को वोडाफोन आइडिया में अपने निवेश पर तगड़ा झटका लगा है। ग्रासिम ने पिछले साल वोडाफोन आइडिया के राइट्स इश्यू में 2,900 करोड़ रुपये का निवेश किया था। बैंकरों का कहना है कि सूचीबद्ध कंपनी इस उपक्रम में आगे कोई नकद निवेश नहीं करना चाहेगी। वोडाफोन आइडिया में बिड़ला समूह की 27.5 फीसदी हिस्सेदारी है। इसमें से कंपनी में ग्रासिम की हिस्सेदारी करीब 11.55 फीसदी है।
एक म्युचुअल फंड के प्रमुख ने कहा, ‘ग्रासिम के शेयरधारकों में कई शीर्ष संस्थान शामिल हैं। घाटे में चल रही वोडाफोन आइडिया में निवेश किया गया तो वे उस पर जरूरत सवाल उठाएंगे। पिछले साल राइट्स इश्यू के जरिये किए गए निवेश पर अब तक शून्य रिटर्न मिला है। ऐसे में ग्रासिम इंडस्ट्रीज के अल्पांश शेयरधारक इस दूरसंचार कंपनी में निवेश नहीं करना चाहेंगे।’
बैंकरों ने कहा कि वोडाफोन आइडिया लिमिटेड में आगे निवेश करने से ग्रासिम इंडस्ट्रीज के पीछे हटने से एबीजी समूह अन्य निवेश कंपनियों के जरिये इस दूरसंचार कंपनी में निवेश कर सकता है। यदि ऐसा नहीं किया गया तो इस दूरसंचार कंपनी में उनकी हिस्सेदारी घट सकती है।
भारतीय अर्थव्यवस्था को कोविड-19 वैश्विक महामारी का झटका लगने से पहले ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने पूंजीगत खर्च के तौर पर वित्त वर्ष 2021 में 3,880 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई थी। लेकिन सरकार द्वारा देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा किए जाने के साथ ही पूरे साल के लिए पूंजीगत व्यय संबंधी योजनाओं को घटा दिया गया। हालांकि मई के बाद उसके सभी कारोबारों में मात्रात्मक बिक्री, मासिक आधार पर राजस्व और एबिटा में सुधार दिखने लगा है।
वीएसएफ जैसे खुद के कारोबार के संचालन के अलावा ग्रासिम इंडस्ट्रीज का आदित्य बिड़ला समूह की विभिन्न कंपनियों में उल्लेखनीय हिस्सेदारी है। इनमें वोडाफोन आइडिया, अल्ट्राटेक और आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड भी शामिल हैं। ग्रासिम इंडस्ट्रिीज का कुल बाजार मूल्यांकन बुधवार को 686 रुपये प्रति शेयर मूल्य पर 45,000 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
वोडाफोन आइडिया द्वारा रकम जुटाने की पहल ऐसे समय में की गई है जब कंपनी अपनी बाजार हिस्सेदारी को बचाने के लिए रिलायंस जियो और भारती एयरटेल से तगड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना कर रही है।
पर्यटन क्षेत्र को 5 लाख करोड़ रु का नुकसान
कोरोनावायरस महामारी ने घरेलू पर्यटन और यात्रा क्षेत्र की पूरी आपूर्ति शृंखला की कमर तोड़ दी है। भारतीय उद्योग परिसंघ और आतिथ्य परामर्श कंपनी होटेलिवाटे की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस संकट से क्षेत्र को पांच लाख करोड़ रुपये यानी 65.57 अरब डॉलर के नुकसान का अनुमान है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सिर्फ संगठित पर्यटन क्षेत्र को ही इससे 25 अरब डॉलर का नुकसान होने की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार, ‘भारतीय पर्यटन क्षेत्र के सामने यह सबसे बड़े संकटों में से एक है।’ भाषा