कंपनियां

ग्रासिम टेक्सटाइल्स अगले दो साल में खोलेगी 100-120 रिटेल स्टोर

ग्रासिम टेक्सटाइल्स के देशभर में अभी लगभग 217 ब्रांड स्टोर हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 10, 2023 | 10:37 PM IST

ग्रासिम इंडस्ट्रीज का परिधान खंड छोटे शहरों और कस्बों में अगले दो साल में 100 से 120 रिटेल स्टोर खोलकर अपनी पहुंच बढ़ाने की योजना बना रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। कंपनी को आगामी त्योहारी मौसम में परिधान खंड में मांग बढ़ने की भी उम्मीद है।

ग्रासिम के मुख्य कार्याधिकारी (घरेलू परिधान) सत्यकी घोष ने कहा, हम भारत की वृद्धि गाथा को लेकर आशान्वित हैं। हम खुदरा और थोक, दोनों में कारोबार बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। अगले दो साल में छोटे शहरों और कस्बों में लिनेन क्लब की 100 से 120 खुदरा दुकानें खोलने की योजना है। लिनेन क्लब ग्रासिम टेक्सटाइल्स का लिनेन उत्पादों का प्रीमियम ब्रांड है।

ग्रासिम टेक्सटाइल्स के देशभर में अभी लगभग 217 ब्रांड स्टोर हैं। लिनेन क्लब स्टोर का उद्घाटन करने कोलकाता पहुंचे घोष ने कहा कि कंपनी की योजना इन बाजारों में सभी ब्रांड बेचने वाले 12,000 खुदरा दुकानदारों तक पहुंच बनाने की भी है, जो फिलहाल 8,500 है।

First Published : September 10, 2023 | 10:37 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)