आदित्य बिड़ला गु्रप की ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने आज अपना उर्वरक कारोबार, इंडो गल्फ फर्टिलाइजर्स, इंडोरामा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 2,649 करोड़ रुपये में बेचने पर सहमति जताई है। आईआईपी सिंगापुर की इंडोरामा कॉरपोरेशन पीटीई लिमिटेड की सहायक कंपनी है। ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने अपनी एक विज्ञप्ति में कहा है कि इंडो गल्फ फर्टिलाइजर्स उत्तर प्रदेश में जगदीशपुर के 12 लाख टन यूरिया विनिर्माण संयंत्र से यूरिया तथा अन्य कृषि संबंधी सामग्री का विनिर्माण, व्यापार और बिक्री करती है। उर्वरक कारोबार का विनिवेश ग्रासिम के लिए पूंजी जुटाने की एक महत्त्वपूर्ण कवायद है और इससे कंपनी को विस्कोस और रसायनों जैसे अपने मुख्य कारोबार में अवसर पैदा करने में मदद मिलेगी।