सरकार ने हिंदुस्तान जिंक में अपनी 2.5% हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया है। इसके लिए फ्लोर प्राइस 505 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। इस हिस्सेदारी बिक्री से सरकार को 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा मिलने की उम्मीद है।
यह ऑफर फॉर सेल (OFS) दो दिनों के लिए खुलेगा। बुधवार को संस्थागत निवेशक इसमें बोली लगा सकेंगे, जबकि खुदरा निवेशकों के लिए यह ऑफर गुरुवार, 7 नवंबर को खुलेगा। निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सचिव तुहिन कांता पांडे ने बताया, “हिंदुस्तान जिंक में ऑफर फॉर सेल कल (बुधवार) से गैर-खुदरा निवेशकों के लिए खुलेगा, और खुदरा निवेशक गुरुवार को बोली लगा सकते हैं। सरकार 1.25% हिस्सेदारी बेचेगी, और ग्रीनशू विकल्प के तहत अतिरिक्त 1.25% हिस्सेदारी भी रखेगी।”
सरकार इस बिक्री में 5.28 करोड़ से अधिक शेयरों की पेशकश करेगी, जिसमें ग्रीनशू विकल्प के तहत उतने ही और शेयर शामिल किए जा सकते हैं।
फ्लोर प्राइस, मंगलवार के बंद भाव 559.45 रुपये से 9.7% कम है। मंगलवार को हिंदुस्तान जिंक के शेयर बीएसई पर 2.99% बढ़कर 559.45 रुपये पर बंद हुए।