facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Websol, TruAlt Bioenergy, IRB Infra सहित कई कंपनियां रहेंगी लाइमलाइट मेंबिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता है

ग्लेनमार्क की नजर अमेरिकी दवा फर्मों पर

Last Updated- December 07, 2022 | 1:00 PM IST

भारतीय दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स मझोले या बड़े आकार की दवा कंपनी के अधिग्रहण की योजना बना रही है।


सूत्रों के अनुसार ग्लेनमार्क ने अधिग्रहण के लिए कंपनियों की पहचान का काम शुरू कर दिया है। अगर यह सौदा पूरा होता है तो किसी भारतीय दवा कंपनी की ओर से अमेरिका में खास किस्म की औषधि बनाने वाली कंपनी के अधिग्रहण का यह पहला मामला होगा।

हालांकि कंपनी ने अभी इस बात के खुलासे से इनकार किया कि अधिग्रहण के लिए किन कंपनियों से संपर्क साधा जा रहा है और अधिग्रहण का आकार क्या होगा। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक ग्लेन सलदान्हा ने कहा, ‘हमारी योजना अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी के अधिग्रहण करने की है जिसकी पहुंच डॉक्टरों तक हो। यह एक महत्त्वपूर्ण निवेश हो सकता है, पर इस बारे में खुलासा करना फिलहाल जल्दबाजी होगी।’

इस 1,978 करोड़ रुपये वाली भारतीय दवा कंपनी का अमेरिका में अपनी सहायक कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स इंक (जीपीआई) के जरिए अमेरिका में दखल है। यह ग्लेनमार्क जेनेरिक्स लि. की फ्रंट-एंड कारोबारी इकाई है। अमेरिका में यह अधिग्रहण ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स के जरिए किया जाएगा। कंपनी के पास ब्रांडेड दवाओं का विशाल पोर्टफोलियो है और उम्मीद है कि वह 2012 तक अस्थमा और मधुमेह के लिए दो नई दवाएं तैयार करेगी।

First Published - July 22, 2008 | 11:31 PM IST

संबंधित पोस्ट