facebookmetapixel
Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशारा

जनरल मोटर्स का तलेगांव संयंत्र हो गया Hyundai का, देखें टाइमलाइन

Hyundai ने राज्य में 6,000 करोड़ रुपये के निवेश की भी योजना तैयार की है।

Last Updated- January 19, 2024 | 10:46 PM IST
Hyundai की धांसू योजना, 4 नए ईवी मॉडल लाने की तैयारी, मार्च तिमाही में आएगी Creta EV, Hyundai's great plan, preparation to bring 4 new EV models, Creta EV will come in March quarter

ह्युंडै मोटर इंडिया (एचएमआईएल) ने शुक्रवार को कहा कि उसने महाराष्ट्र में जनरल मोटर्स इंडिया के तलेगांव संयंत्र की परिसंप​त्तियों का अ​धिग्रहण पूरा कर लिया है। कंपनी ने राज्य में 6,000 करोड़ रुपये के निवेश की भी योजना तैयार की है। द​क्षिण कोरियाई कार निर्माता ने उस रकम का खुलासा नहीं किया है जो वह इस संयंत्र को खरीदने के लिए अमेरिकी कंपनी को चुकाएगी। मारुति सुजूकी इंडिया के बाद भारत में दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता एचएमआईएल ने शुरू में तलेगांव संयंत्र में परिसंप​त्तियों की संभावित खरीदारी के लिए जनरल मोटर्स के साथ समझौता किया था।

तलेगांव में निर्माण इकाई बंद करने के लिए जनरल मोटर्स इंडिया की राह आसान करते हुए बंबई उच्च न्यायालय ने जनरल मोटर्स कर्मचारी यूनियन की दो याचिकाओं को इस महीने के शुरू में ही निपटारा कर दिया था। यूनियन ने संयंत्र बंद करने के लिए जनरल मोटर्स को अनुमति देने के संबंध में औद्योगिक न्याया​धिकरण के आदेश को चुनौती दी थी।

न्यायालय ने औद्योगिक न्यायाधिकरण के फैसले को बरकरार रखा, जिसमें 2021-22 तक 9656.87 करोड़ रुपये के कुल घाटे को ध्यान में रखते हुए जनरल मोटर्स को संयंत्र बंद करने की अनुमति दी गई थी। ह्युंडै ने एक बयान में कहा, ‘महाराष्ट्र सरकार में उद्योग मंत्री उदय सामंत और ह्युंडै मोटर इंडिया के एमडी एवं सीईओ उन सू किम की मौजूदगी में दावोस में 18 जनवरी, 2024 को ह्युंडै मोटर इंडिया और महाराष्ट्र सरकार के बीच समझौता किया गया।’

अ​धिग्रहण के बारे में ह्युंडै मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्या​धिकारी उन सू किम ने कहा, ‘ह्युंडै मोटर कंपनी के लिए भारत बेहद महत्वपूर्ण बाजार है और हम भारतीय ग्राहकों को विशेष उत्पाद और प्रौद्योगिकियां मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। चूंकि हम ह्युंडै मोटर इंडिया को आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित हैं, इसलिए हमारे लिए भारत में निर्माण क्षमता बढ़ाना जरूरी है। तलेगांव निर्माण संयंत्र एचएमआईएल के लिए 10 लाख सालाना उत्पादन क्षमता का लक्ष्य हासिल करने में बड़ा योगदान देगा।’

तलेगांव संयंत्र का घटनाक्रम

2006 : जीएम इंडिया ने तलेगांव संयंत्र का निर्माण शुरू किया

2008 : संयंत्र पर उत्पादन शुरू हुआ

दिसंबर 2017 : जीएम ने भारत में कारों की बिक्री बंद की, लेकिन तलेगांव संयंत्र में निर्यात के लिए बीट कारों का निर्माण जारी रहा

जनवरी 2020 : जीएम और चीन की ग्रेट वॉल मोटर्स ने संयंत्र के अधिग्रहण के लिए समझौता किया

दिसंबर 2020 : संयंत्र बंद हुआ

जून 2022 : वार्ता विफल रही

मार्च 2023 : जीएम और ह्युंडै ने संयंत्र के अधिग्रहण के लिए समझौता किया

अगस्त 2023 : ह्युंडै ने जीएम के साथ संपत्ति खरीद करार किया

जनवरी 2024 : बंबई उच्च न्यायालय ने तलेगांव संयंत्र बंद करने को चुनौती देने वाली जीएम कर्मचारी संघ की याचिका खारिज की

First Published - January 19, 2024 | 10:46 PM IST

संबंधित पोस्ट