कंपनियां

GAIL Q3 results: कंंपनी का मुनाफा 2,843 करोड़ रुपये हुआ, 5.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित

ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 34,253.52 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर बना रहा।

Published by
अंशु   
Last Updated- January 29, 2024 | 5:38 PM IST

GAIL Q3 results: महारत्न कंपनी गेल इंडिया ने सोमवार को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 10 गुना उछलकर 2,842.62 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 245.73 करोड़ रुपये था। वहीं जुलाई-सितंबर, 2023 की तिमाही में इसका लाभ 2,404.89 करोड़ रुपये था। गेल इंडिया ने सोमवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि गैस परिवहन से लेकर पेट्रोरसायन तक सभी कारोबार क्षेत्रों के अच्छे प्रदर्शन से उसके नेट प्रॉफिट में जोरदार बढ़ोतरी हुई है।

ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 34,253.52 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर बना रहा। चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में गेल इंडिया का शुद्ध लाभ 42 प्रतिशत बढ़कर 6,659.51 करोड़ रुपये हो गया जबकि इसका राजस्व 98,303.61 करोड़ रुपये रहा।

यह भी पढ़ें : JSW Steel Q3 Results: कंपनी ने मारी 5 गुना लंबी छलांग, दर्ज किया शानदार नेट मुनाफा; इनकम भी बढ़ी

गेल ने 5.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया

देश के सबसे बड़ा गैस वितरक गेल ने 5.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से 3,616.30 करोड़ रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इस डिविडेंड का भुगतान मंगलवार, 6 फरवरी, 2024 को किया जाएगा।

तीसरी तिमाही के आंकड़ों के बाद सोमवार को कंपनी के शेयर लगभग 4.29 प्रतिशत बढ़कर 172.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।

First Published : January 29, 2024 | 3:42 PM IST