कंपनियां

FY24Q2 Results: एशियन पेंट्स का मुनाफा 53 प्रतिशत बढ़ा, जानें कैसी रही जेप्टो से लेकर ACC तक की परफॉर्मेंस

कोरोमंडल इंटरनैशनल, जो मुरुगप्पा समूह का हिस्सा है, ने सितंबर 2023 को समाप्त हुई FY24Q2 के दौरान नेट मुनाफे में दो प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

Published by
बीएस संवाददाता   
एजेंसियां   
Last Updated- October 26, 2023 | 9:53 PM IST

एशियन पेंट्स का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 53.31 प्रतिशत बढ़कर 1,232.39 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने आज शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 803.83 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। हालांकि जुलाई-सितंबर 2023 की तिमाही में कंपनी का राजस्व 8,451.93 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रहा। एक साल पहले की समान अवधि में यह 8,430.60 करोड़ रुपये था।

एशियन पेंट्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी (CEO) अमित सिंगले ने कहा, ‘कच्चे माल की कीमतों में नरमी के साथ परिचालन, फॉर्मूलेशन और सोर्सिंग दक्षता में सुधार से दूसरी तिमाही में हमारा मार्जिन सुधरा और तिमाही में मजबूत मुनाफा वृद्धि हुई।’ वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 6.13 प्रतिशत घटकर 7,021.96 करोड़ रुपये रह गया जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 7,480.97 करोड़ रुपये था। कंपनी के निदेशक मंडल ने 26 अक्टूबर, 2023 से पांच साल के लिए कंपनी के अतिरिक्त और स्वतंत्र निदेशक के रूप में सौमित्र भट्टाचार्य की नियुक्ति पर भी मुहर लगा दी है।

जेप्टो का घाटा तीन गुना बढ़ा, राजस्व 14 गुना बढ़ा

क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म जेप्टो का परिचालन राजस्व वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 14 गुना बढ़कर 2,024 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष यह 140.7 करोड़ रुपये था। इस बीच कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय को दी गई सूचना के अनुसार मुंबई की इस स्टार्टअप का घाटा इस अवधि में तीन गुना बढ़कर 1,272 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले यह 390.3 करोड़ रुपये था।

वर्ष के दौरान फर्म का कुल खर्च 3,350 करोड़ रुपये हो गया। इसमें वित्त वर्ष 22 के 532.7 करोड़ रुपये की तुलना में छह गुना इजाफा हुआ है।

कुल मिलाकर जेप्टो ने वर्ष के दौरान एक रुपया कमाने के लिए लगभग 1.7 रुपये खर्च किए। पिछले साल कमाए गए प्रत्येक रुपये पर लगभग 3.7 रुपये खर्च किए गए थे।

कोरोमंडल इंटरनैशनल को 755 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

उर्वरक निर्माता कोरोमंडल इंटरनैशनल, जो मुरुगप्पा समूह का हिस्सा है, ने सितंबर 2023 को समाप्त हुई वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ में दो प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है और यह सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही के 741 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 755 करोड़ रुपये हो गया है। इस तिमाही के दौरान कोरोमंडल की कुल आय 7,033 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल इस अवधि में यह 10,145 करोड़ थी। इस तिमाही में कंपनी का राजस्व 6,307 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इस अवधि में यह 9,461 करोड़ रुपये था।

एसीसी को दूसरी तिमाही में हुआ 388 करोड़ रुपये का मुनाफा

सीमेंट उत्पादक कंपनी एसीसी लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसने 387.88 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया। कंपनी के मुताबिक, बिक्री में वृद्धि, ईंधन की कीमत में नरमी, प्रीमियम उत्पादों की बेहतर मांग और परिचालन दक्षता का उसके बेहतर नतीजों में योगदान रहा। अदाणी सीमेंट के तहत आने वाली कंपनी एसीसी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसे 87.32 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। समीक्षाधीन तिमाही में एसीसी की परिचालन आय 11.22 प्रतिशत बढ़कर 4,434.73 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,987.34 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में बिक्री (सीमेंट और क्लिंकर) सालाना आधार पर 17.4 प्रतिशत बढ़कर 81 लाख टन हो गई।

श्रीराम फाइनैंस का शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत बढ़ा

देश की सबसे बड़ी खुदरा एनबीएफसी – श्रीराम फाइनैंस लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के दौरान समेकित शुद्ध लाभ में 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है और यह बढ़कर 1,791.83 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में यह 1,578.56 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। मुख्य रूप से कारोबार की मात्रा बढ़ने और संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार की वजह से यह इजाफा हुआ है। समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी की कुल आय 8,892.99 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही के 7,591.77 करोड़ रुपये से 17 प्रतिशत अधिक है। श्रीराम फाइनैंस के कार्यकारी वाइस चेयरमैन उमेश रेवनकर ने कहा कि तिमाही के दौरान हमारी प्रबंधनाधीन संपत्ति (एयूएम) में 19.65 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है।

समीक्षाधीन अवधि के दौरान इसकी एयूएम 2.03 लाख करोड़ रुपये रही, जबकि 2022-23 में जुलाई से सितंबर तिमाही के दौरान यह 1.69 लाख करोड़ रुपये थी। इस साल 30 सितंबर को समाप्त हुई दूसरी तिमाही के दौरान श्रीराम फाइनैंस की समेकित शुद्ध ब्याज आय 18.80 प्रतिशत बढ़कर 4,969.39 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 4,183.02 करोड़ रुपये थी।

First Published : October 26, 2023 | 9:53 PM IST