facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

डिफॉल्टर होने से बची फ्यूचर

Last Updated- December 15, 2022 | 3:03 AM IST

फ्यूचर रिटेल ने अपने विदेशी बॉन्डों पर आज 100 करोड़ रुपये के ब्याज का भुगतान कर किसी तरह डिफॉल्ट होने से खुद को बचा लिया। ब्याज का भुगतान 50 करोड़ डॉलर के सीनियर सुरक्षित बॉन्डधारकों द्वारा दी गई 30 दिन की मोहलत के अंतिम दिन किया गया।
विदेशी बॉन्डधारकों को ब्याज का भुगतान करने के लिए पैसे का प्रबंध कंपनी ने आंतरिक संसाधनों और बैंकों से किया है। फ्यचूर के एक अधिकारी ने भी बॉन्डधारकों के बकाये का भुगतान करने की पुष्टि की। कंपनी के ऋणदाताओं में से एक ने डिफॉल्ट के कारण फ्यूचर के गिरवी शेयर बाजार में बेच दिए, जिसकी वजह से फ्यूचर रिटेल का शेयर 6.62 फीसदी की गिरावट के साथ 114 रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी ने 22 जुलाई को बॉन्डधारकों को भुगतान में चूक की थी, जिसके बाद बॉन्ड की शर्तों के अनुसार बकाया चुकाने के लिए 30 दिन की मोहलत दी गई थी। 22 जुलाई को तकनीकी डिफॉल्ट के तत्काल बाद फ्यूचर ने कहा था कि वह दी गई मोहलत के दौरान ब्याज का भुगतान कर देगी। समूह दो बीमा इकाइयों में अपनी हिस्सेदारी भी बेचने की योजना बना रहा था लेकिन तय समयसीमा में ऐसा करने में सक्षम नहीं हो पाया।
समूह का नकदी प्रवाह थम सा गया है और वह भुगतान में चूूक करने लगी। प्रवर्तकों की समूची हिस्सेदारी जिन ऋणदाताओं के पास गिरवी है, वे फ्यूचर के रिटेल कारोबार को रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के हाथों बेचने के लिए बातचीत कर रहे हैं।
जिस योजना पर काम किया जा रहा है, उसके तहत फ्यूचर समूह की तीन कंपनियों- फ्यूचर लाइफस्टाइल, फ्यूचर सप्लाई चेन सॉल्यूशंस और फ्यूचर रिटेल को फ्यूचर एंटरप्राइजेज में विलय किया जाएगा। विलय प्रक्रिया पूरी होने के बाद एकीकृत इकाई में रिलायंस 8,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और कंपनी की 50 फीसदी हिस्सेदारी लेगी।
सूत्रों ने कहा कि फ्यूचर के लिए बॉन्डधारकों के भुगतान में चूक को टालना जरूरी हो गया था क्योंकि ऐसा करने के बाद ही वह रिलायंस के साथ सौदे पर आगे बढ़ सकती है। विदेशी बॉन्डधारकों के भुगतान में चूक के कारण कानूनी पेच से सौदे में देरी हो सकती थी।
उधर, आरआईएल ने फ्यूचर के वेंडरों और ऋणदाताओं से फ्यूचर समूह की कंपनियों के अधिग्रहण से पहले थोड़ा नुकसान उठाने को कहा है। एक सूत्र ने कहा कि फ्यूचर के वेंडरों को आरआईएल द्वारा अपने बकाये में 20 फीसदी तक का नुकसान सहने को कहा गया है। समूह के ऋणदाताओं को भी 40 फीसदी तक का नुकसान उठाने को कहा गया है। हालांकि बैंकों को फ्यूचर समूह की रियल एस्टेट संपत्तियां मिलेंगी, जिसे एक अलग कंपनी में बांटा जाएगा। भारी कर्ज के कारण फ्यूचर समूह प्रवर्तक और सूचीबद्घ इकाई के स्तर पर बड़ी मुश्किलों का सामना कर रहा है।
महामारी के कारण समूह की सभी कंपनियों का कारोबार प्रभावित हुआ है और लॉकडाउन के कारण उसे श्रमबल, आपूर्ति शृंखला एवं वितरण में भी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। कंपनी को अपने कई फ्रैंचाइजी और रिटेल स्टोर बंद करनेे पड़े हैं। कंपनी के साथ ही प्रवर्तकों की इकाइयों पर भी काफी कर्ज है जो मार्च 2018 के 11,790 करोड़ रुपये से मार्च 2019 में बढ़कर 11,970 करोड़ रुपये हो गया।

First Published - August 24, 2020 | 10:42 PM IST

संबंधित पोस्ट