एमेजॉन का प्रस्ताव सशर्त स्वीकार करने को तैयार : फ्यूचर रिटेल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 9:50 PM IST

किशोर बियाणी की अगुआई वाली फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) के स्वतंत्र निदेशकों ने कंपनी की वित्तीय चिंताओं को दूर करने में दिगग्ज ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन के प्रस्ताव को स्वीकार करने की मंशा जताई है। इसमें समारा कैपिटल और एफआरएल के बीच समझौता पत्र में प्रस्तावित समाधान भी शामिल है, जिसमें एफआरएल में 7,000 करोड़ रुपये लगाने पर भी विचार किया गया था।  हालांकि इसने एमेजॉन से कहा कि प्रस्तावों का कोई आकलन एफआरएल की विधिक बाध्यताओं पर निर्भर करेगा।
एफआरएल ने यह पत्र ईडी, सेबी) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) और सीसीआई चेयरमैन अशोक के गुप्ता को भेजा है। इसने यह पत्र यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंंक ऑफ इंडिया, पंजाब नैशनल बैंक, यूको बैंक और इंडियन बैंंक जैसे संगठनों के शीर्ष अधिकारियों को भी भेजा है। एफआरएल के 21 जनवरी के पत्र में कहा गया है, ‘आपके पत्र और फ्यूचर रिटेल लिमिटेड को मदद की आपकी पेशकश के लिए आपका धन्यवाद। हालांकि हम प्रस्तावों का आकलन करने के इच्छुक हैं, लेकिन इस बात पर ध्यान दें कि कोई भी प्रस्ताव व्यापक होना चाहिए और वह बैकों, कर्मचारियों, वेंडरों और अन्य हितधारकों के लिए समाधान मुहैया कराए। इस बात पर गौर करें कि प्रस्तावों का आकलन एफआरएल की विधिक जिम्मेदारियों पर निर्भर करेगा।’
एमेजॉन ने 19 जनवरी 2022 को गगन सिंह, रवींद्र धारीवाल और जैकब मैथ्यू समेत फ्यूचर रिटेल के स्वतंत्र निदेशकों को पत्र लिखा था, जिसमें उसने समझौते के ढांचे के दायरे में एफआरएल की किसी वित्तीय चिंताओं को दूर करने में मंशा जताई थी।

First Published : January 21, 2022 | 11:08 PM IST