कंपनियां

Patanjali के लाल मिर्च पाउडर पर FSSAI की गाज, बाजार से वापस मंगाने का आदेश

गुरुवार को पतंजलि ने बताया कि उसे ये आदेश 16 जनवरी 2025 को मिला था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 23, 2025 | 9:39 PM IST

अगर आपके किचन में पतंजलि का लाल मिर्च पाउडर है, तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए। देश के फूड रेगुलेटर FSSAI ने पतंजलि को अपने रेड चिली पाउडर के एक बैच को बाजार से वापस मंगाने का आदेश दिया है। गुरुवार को पतंजलि ने बताया कि उसे ये आदेश 16 जनवरी 2025 को मिला।

फूड रेगुलेटर ने 13 जनवरी को जारी आदेश में कहा कि बैच नंबर AJD2400012 वाले इस पाउडर को Food Safety and Standards Regulations, 2011 के नियमों का उल्लंघन करने की वजह से वापस मंगाना होगा।

पतंजलि ने अपनी फाइलिंग में साफ किया कि यह कदम खाद्य प्रदूषक, विषाक्त पदार्थ और अवशेष से जुड़े नियमों का पालन न करने के कारण उठाया गया है। हालांकि, FSSAI से इस पर सवाल पूछे गए, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं मिला।

First Published : January 23, 2025 | 8:53 PM IST