फ्यूचर फर्म के डिफॉल्ट से फ्रैंकलिन की योजना को झटका

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 2:42 AM IST

फ्यूचर समूह की इकाई रिवाज ट्रेड वेंचर्स ने कर्ज पुनर्भुगतान में चूक की, जिससे फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्युचुअल फंड की चार योजनाओं पर असर पड़ा। इन चारों योजनाओं में से एक इनकम ऑपरच्युनिटीज फंड का रिवाज ट्रेड वेंचर्स की ऋण प्रतिभूतियों में काफी ज्यादा निवेश है। इसके जरिए योजना का कुल परिसंपत्ति का 6.32 फीसदी निवेश किया गया है। उसके बाद शॉर्ट टर्म इनकम प्लान की परिसंपत्ति का 5.02 फीसदी, इंडिया डायनेमिक एक्रुअल फंड का 3.02 फीसदी और क्रेडिट रिस्क फंड का 0.33 फीसदी हिस्सा उसमें निवेशित है। चारों योजनाएं अप्रैल में फंड हाउस की तरफ से बंद की गई छह योजनाओं का एक हिस्सा है।
फंड हाउस ने निवेशकों को भेजे नोट में कहा है, भुगतान में चूक के कारण रिवाज ट्रेड वेंचर्स की प्रतिभूतियों का मूल्य शून्य होगा और इसका आधार एम्फी का मानक है। उसके मुताबिक, यह 31 अगस्त 2020 के एनएवी में प्रतिबिंबित होगा। यह मूल्यांकन सिर्फ वसूली जाने वाली रकम को प्रतिबिंबित करता है और रिवाज ट्रेड की तरफ से योजनाओं को किए जाने वाले पुनर्भुगतान में किसी तरह की कटौती या बट्टे खाते में डाले जाने को प्रतिबिंबित नहीं करता।
फ्यूचर समूह की दो इकाइयों न्यूफ्यूचर डिजिटल और फ्यूचर आइडियाज कंपनी ने भुगतान मेंं चूक की थी। फ्रैंकलिन को उम्मीद है कि रिलायंस के साथ सौदे के बाद फ्यूचर ग्रुप सभी बकाया चुका देगा। फ्यूचर समूह से मिली सूचना के आधार पर हम समझते हैं कि फ्रैंकलिन टेम्पलटन एमएफ के पास मौजूद एनसीडी का भुगतान इस लेनदेन से मिलने वाली रकम से करने का प्रस्ताव है। बिक्री की घोषणा एनसीडी के लिए सकारात्मक घटनाक्रम है। हम इस पर नजर रखे हुए हैं। 29 अगस्त को आरआईएल की इकाई रिलायंस रिटेल ने 24,713 करोड़ रुपये में फ्यूचर समूह के विभिन्न कारोबार के अधिग्रहण की घोषणा की थी।

First Published : September 2, 2020 | 12:34 AM IST