कंपनियां

Fortis Healthcare Q4 Results: मार्च तिमाही के नतीजे जारी, 59 फीसदी बढ़ा मुनाफा

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 24, 2023 | 9:27 AM IST

Fortis Healthcare Q4 Results: फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare) ने मंगलवार को मार्च तिमाही के परिणाम घोषित कर दिए हैं। अस्पताल कारोबार में मजबूत प्रदर्शन से मार्च तिमाही में फोर्टिस का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 59 फीसदी बढ़कर 138 करोड़ रुपये हो गया। बता दें कि हेल्थकेयर प्रमुख ने वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में 87 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

फोर्टिस हेल्थकेयर ने एक बयान में कहा कि कुल आय चौथी तिमाही में बढ़कर 1,656 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 1,384 करोड़ रुपये थी।

मार्च 2023 में समाप्त तिमाही के लिए, कंपनी का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2021-22 के मुकाबले 790 करोड़ रुपये से घटकर 633 करोड़ रुपये रह गया।
वहीं कंपनी का EBITDA में 25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। कंपनी का हॉस्पिटल रेवेन्यू जो कुल आय का 80 फीसदी से अधिक है। बता दें कि रेवेन्यू 29.7 फीसदी साल-दर-साल (YoY) बढ़कर 1,350 करोड़ रुपये हो गया है।

डायग्नोस्टिक्स से कंपनी की इनकम 13.3 फीसदी YoY घटकर 292 करोड़ रुपये हो गई। ऑक्यूपेंसी तिमाही और पूरे साल दोनों के लिए 67 फीसदी तक बढ़ गई है जो कि पिछले वित्त वर्ष में यह 59 फीसदी और 63 फीसदी था।

कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए एक रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड का ऐलान किया है। BSE पर फोर्टिस हेल्थकेयर का शेयर 1.31 फीसदी की बढ़त के साथ 289.05 रुपये पर बंद हुआ। बता दें कि 2022 तक कंपनी में लगभग 31-31 फीसदी प्रमोटर्स और FII की हिस्सेदारी थी।

फोर्टिस हेल्थकेयर के चेयरमैन रवि राजगोपाल ने कहा कि अस्पताल का कारोबार सभी वित्तीय और ऑपरेटिंग पैरामीटर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।

उन्होंने कहा कि कंपनी का डायग्नोस्टिक्स कारोबार कोविड वॉल्यूम में गिरावट और उद्योग के चुनौतीपूर्ण माहौल से प्रभावित हुआ है, जो अभी भी बना हुआ है।

First Published : May 24, 2023 | 9:27 AM IST