फोर्ड इंडिया के पूर्व अधिकारी अनुराग मेहरोत्रा अब टाटा मोटर्स में बतौर उपाध्यक्ष (अंतरराष्ट्रीय कारोबार एवं रणनीति- वाणिज्यिक वाहन करोबार इकाई) शामिल हो गए हैं। टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है। मेहरोत्रा हाल तक फोर्ड इंडिया के प्रबंध निदेशक के तौर पर कंपनी के भारतीय कारोबार का नेतृत्व कर रहे थे।
फोर्ड द्वारा पुनर्गठन की घोषणा किए जाने के बाद 48 वर्षीय मेहरोत्रा ने 24 सितंबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। फोर्ड अपनी पुनर्गठन योजना के तहत भारत में विनिर्माण एवं अपने मौजूदा शृंखला के मॉडलों की बिक्री बंद कर रही है।
मेहरोत्रा अपने करियर के अधिकांश हिस्से यानी करीब एक दशक तक फोर्ड में विपणन, बिक्री, सर्विस परिचालन आदि इकाइयों का नेतृत्व करते रहे। टाटा मोटर्स में वह वाणिज्यिक वाहन कारोबार इकाई के प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ को रिपोर्ट करेंगे।
घरेलू कारोबार से तुलना करने पर टाटा मोटर्स के लिए वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात कारोबार काफी छोटा है। कंपनी की कुल बिक्री में वाणिज्यिक वाहनों के निर्यात का योगदान 15 फीसदी से भी कम है।
फोर्ड इंडिया में शामिल होने से पहले मेहरोत्रा बिजनेस प्रॉसेस आउटसोर्सिंग कंपनी डब्ल्यूएनएस ग्लोबल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट मार्केटिंग) पद पर कार्यरत थे।
