मांग में कमी के झटके से फोर्ड फ्यूजन होगी देश से बाहर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 3:04 AM IST

फोर्ड इंडिया ने अपने नए मॉडल फोर्ड फ्यूजन की मांग में जबरदस्त कमी को देखते हुए इस मॉडल को देश में न बेचने का विचार बनाया है।


अमेरिका की कार निर्माता कंपनी ने अपनी इस कार के खराब प्रदर्शन को देखते हुए लगभग साल पहले लॉन्च हुई इस कार की बिक्री को देश में खत्म करने की संभावनाएं तलाश रही है। हालांकि कंपनी का कहना है कि वह अपनी छोटी कार को 2010 में बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।

फोर्ड इंडिया के अध्यक्ष माइकल बोनहैम ने आइकॉन के बदले हुए मॉडल को पेश करने के दौरान कहा, ‘हां, हम फ्यूजन को देश से बाहर कर रहे हैं, लेकिन यह अभी बहुत जल्द नहीं होगा।’ हालांकि बोनहैम ने फ्यूजन के बाजारों से गायब होने की कोई निश्चित समय सीमा का खुलासा नहीं किया है।

उनका कहना है कार हमारी बिक्री की उम्मीद पर खरे नहीं उतरे हैं इसलिए देखने को मिल रहा है कि भारतीय बाजार ने इस कार को अपनाया नहीं है। कंपनी के इस मॉडल के बिक्री आंकड़ों का खुलासा किए बिना उनका कहना है, ‘हर लॉन्च हुई कार एक निश्चित समय के बाद बाजारों से गायब हो जाती हैं। फ्यूजन मंदी के बाजार में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। इसलिए हम सही समय का इंतजार कर रहे हैं।’

बोनेहैम ने इस बात पर जोर देते हुए कहा है कि फोर्ड भारत में 2,500 करोड़ रुपये निवेश की अपनी योजना पर अब भी कायम है। कंपनी इस संयंत्र में अपने सालाना उत्पादन को 1 लाख वाहन से बढ़ाकर 2 लाख कर देगी। कपंनी के इंजन संयंत्र की सालाना क्षमता 2010 तक 2.5 लाख वाहन हो जाएगी।

बोनहैम का कहना है, ‘हम साथ ही पेट्रोल और डीजल मॉडलों वाली अपनी छोटी कार 2010 तक पेश कर सकते हैं।’ कंपनी पहले भी कह चुकी है कि पिछले साल के मुकाबले चालू कैलेंडर वर्ष के दौरान उसकी बिक्री में 10 फीसद की कमी आ सकती है। इस साल यह आंकड़ा 36,000 रह सकता है, जबकि कंपनी ने पिछले साल 40,000 कारों की बिक्री की थी।

फोर्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के उपाध्यक्ष (बिक्री) टिमोथी डी. टकर के अनुसार आर्थिक मंदी के कारण चालू वर्ष में कंपनी की बिक्री में गिरावट आई है। कंपनी मौजूदा समय में अपनी क्षमता में इजाफा किए जाने और एक डीजल इंजन संयंत्र की स्थापना पर 50 करोड़ डॉलर का निवेश किए जाने की प्रक्रिया से गुजर रही है।

फोर्ड इंडिया ने अत्याधुनिक डयूराटोर्क टीडीसीआई इंजन के साथ नया 1.4 लीटर आइकॉन डीजल वर्सन लॉन्च किया है। इस साल के पहले 7 महीनों के दौरान प्रति महीने 250 आइकॉन की बिक्री करने वाली इस कंपनी को साल के बाकी महीनों में बिक्री में चार-पांच गुना इजाफा होने की संभावना है।

First Published : November 12, 2008 | 11:10 PM IST