facebookmetapixel
पहली छमाही में केंद्र का राजकोषीय घाटा सालाना लक्ष्य का 36.5% पहुंचा: सीजीएStock Market This Week: अक्टूबर में 7 माह की सबसे बड़ी बढ़त, मजबूत Q2 नतीजों और FIIs की वापसी से मिला सहारासर्विसेज नहीं, टेक्नोलॉजी है असली दांव- शंकर शर्मा ने बताया भविष्य का मार्केट ट्रेंडएक साल SIP करने के बाद भी रिटर्न शून्य? जानिए कहां हो रही है गलती8वां वेतन आयोग मंजूर! जल्द बढ़ेगी सैलरी, 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को बड़ा फायदाQ2 Results: मारुति सुजुकी का मुनाफा 8% बढ़कर ₹3349 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में भी इजाफादुबई और सिंगापुर को टक्कर देने को तैयार भारत की GIFT City! एक्सपर्ट्स ने बताईं अब तक की बड़ी उपलब्धियांहर साल रिटर्न जरूरी नहीं, इक्विटी सबसे लंबी अवधि का एसेट क्लास है: मॉर्गन स्टेनली एमडी रिधम देसाई‘उबाऊ’ बाजार से मत घबराओ, यहीं से शुरू होगी भारत की नई उड़ान – मार्क मैथ्यूजबाजार डगमगाए, मगर निवेश मत रोकिए! फंड गुरुओं ने बताया पैसा बढ़ाने का असली राज

बगैर ब्रांड वाले नमकीन पर 12 प्रतिशत जीएसटी

अनब्रांडेड नमकीन और इस तरह के अन्य उत्पादों जैसे आलू के चिप्स, भुजिया और गठिया पर 12 प्रतिशत GST लगेगा, न कि 5 प्रतिशत

Last Updated- February 10, 2023 | 10:57 PM IST
GST

अनब्रांडेड नमकीन और इस तरह के अन्य उत्पादों जैसे आलू के चिप्स, भुजिया और गठिया पर 12 प्रतिशत वस्तु एवं सेवा कर (GST) लगेगा, न कि 5 प्रतिशत। गुजरात अथॉरिटी आफ एडवांस रूलिंग (AAR) ने यह व्यवस्था दी है।

प्रजापति केवल दिनेशभाई ने उपरोक्त उल्लिखित खाद्य पदार्थों पर जीएसटी के बारे में AAR से जानकारी मांगी और एएआर से कहा कि उनके उत्पाद गैर ब्रांडेड हैं, इसलिए उन पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाना चाहिए।

विभिन्न उत्पादों पर जीएसटी की दर हार्मोनाइज्ड सिस्टम नॉमनक्लेचर (HSM) कोड के आधार पर तय होती है। आवेदक ने कहा कि नमकीन 210690 मद के तहत आता है, इसलिए इस पर 5 प्रतिशत जीएसटी होना चाहिए।

AAR ने पाया कि नमकीन को CGST Act के तहत परिभाषित नहीं किया गया है। इसके अलावा आवेदक पैकेजिंग में खाद्य वस्तुओं की सप्लाई करना चाहता है। इस तरह से कथित उत्पाद प्री पैकेज्ड और लेबल्ड माना जाएगा।  इस तरह से इन उत्पादों पर 12 प्रतिशत कर लगेगा, जैसा कि वित्त मंत्रालय ने पिछले साल अधिसूचित किया है। इस अधिसूचना से दरें पिछले 18 जुलाई से संशोधित कर दी गई थीं और जीएसटी परिषद के फैसले के मुताबिक प्री पैकेज्ड और लेबल्ड उत्पादों को 5 प्रतिशत जीएसटी के दायरे से बाहर कर दिया गया था।

First Published - February 10, 2023 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट