दैनिक उपभोक्ता वस्तु (एफएमसीजी) क्षेत्र की कई कंपनियों का कहना है कि वे जीएसटी दरों में कटौती का पूरा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाएंगी। डेरी क्षेत्र की दिग्गज मदर डेयरी ने मंगलवार को अपने सफल ब्रांड के तहत मिल्कशेक, पनीर और जैम से लेकर फ्रोजन उत्पादों के अपने पोर्टफोलियो में शामिल खाद्य पदार्थों की दरों में कटौती का ऐलान किया। दाम में यह कटौती 22 सितंबर से लागू होगी।
मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने कहा, ‘डेरी और प्रोसेस्ड खाद्य उत्पादों पर जीएसटी कटौती एक प्रगतिशील कदम है जिससे खपत में खासा इजाफा होगा तथा सुरक्षित, अधिक गुणवत्ता वाले पैकेटबंद उत्पादों को अपनाने में तेजी आएगी। उपभोक्ताओं पर केंद्रित संगठन के तौर पर हम अपने ग्राहकों को 100 प्रतिशत का कर लाभ प्रदान कर रहे हैं।’
इस तरह 200 ग्राम और 400 ग्राम वाले पनीर पैक के दाम 95 रुपये और 180 रुपये से घटकर क्रमशः 92 रुपये और 174 रुपये हो जाएंगे। पैकट बंद पनीर 22 सितंबर से जीएसटी से बाहर हो जाएगा। मिल्कशेक के 180 मिलीलीटर वाले पैक अब 30 रुपये के बजाय 28 रुपये में बिकेंगे। 500 ग्राम और 100 ग्राम मक्खन के दाम घटकर 285 और 58 रुपये रह जाएंगे जबकि पहले इनके दाम 305 रुपये और 62 रुपये थे। चीज क्यूब के 180 ग्राम पैक की कीमत पहले के 145 रुपये से घटकर 135 रुपये रह जाएगी।
इसके अलावा टमाटर प्यूरी के 200 ग्राम वाले पैक की कीमत पहले के 27 रुपये से घटकर 25 रुपये हो जाएगी जबकि अचार के 400 ग्राम वाले पैक की कीमत पहले के 130 रुपये से घटकर 120 रुपये रह जाएगी। पहले ये चीजें 12 प्रतिशत वाले स्लैब में थीं और अब 5 प्रतिशत वाले स्लैब में आ गई हैं।
इस बीच आइसक्रीम अब 5 प्रतिशत वाले स्लैब में आ जाएगी। इस पर पहले 18 प्रतिशत जीएसटी लगता था। जिस चोकोबार, वनीला कप और आइस कैंडी की कीमत पहले 10 रुपये थी, अब उनकी कीमत 9 रुपये होगी। वहीं 100 मिलीलीटर वाले बटरस्कॉच कोन की कीमत पहले के 35 रुपये से घटकर 30 रुपये हो जाएगी और कसाटा के 150 मिलीलीटर वाले पैक की कीमत पहले के 70 रुपये से घटकर 60 रुपये
हो जाएगी।
बंदलिश ने कहा, ‘इस बदलाव की वजह से हमारा पूरा पोर्टफोलियो अब या तो छूट/शून्य वाले अथवा 5 प्रतिशत के सबसे निचले वाले स्लैब में आ गया है। हमें विश्वास है कि इस उपाय का पूरी मूल्य श्रृंखला पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, बढ़ी हुई मांग से किसानों को लाभ होगा और साथ ही उपभोक्ताओं को किफायती कीमतों तथा बेहतर पहुंच का लाभ मिलेगा।’
उपभोक्ता वस्तुओं की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने शनिवार को सरकार के निर्देशानुसार अखबारों के विज्ञापनों में अपने पोर्टफोलियो के कई उत्पादों की कीमतों में कटौती का ऐलान किया। 22 सितंबर से डव शैम्पू की 340 मिलीलीटर वाली बोतल की कीमत 490 रुपये से घटकर 435 रुपये रह जाएगी, जबकि लाइफबॉय साबुन के 75 ग्राम के चार पैकेट की कीमत 68 रुपये से घटकर 60 रुपये हो जाएगी।
सनसिल्क ब्लैक शाइन शैम्पू के 350 मिलीलीटर वाले पैक की कीमत 430 रुपये से घटकर 370 रुपये हो जाएगी। खाद्य पदार्थों की श्रेणी में बूस्ट के 300 ग्राम वाले पैक की कीमत 124 रुपये से घटकर 110 रुपये हो जाएगी, जबकि नॉर सूप के 67 ग्राम वाले पैक की कीमत 65 रुपये से घटकर 55 रुपये हो जाएगी और ब्रू कॉफी के 75 ग्राम वाले पैक की कीमत 300 रुपये से घटकर 270 रुपये हो जाएगी।