ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने नई पहल करते हुए देश भर में सेलर कॉन्क्लेव की शुरुआत की है, जिसे पहली बार दिल्ली में आयोजित किया गया।
सेलर कॉन्क्लेव का उद्देश्य त्योहारी सीजन के दौरान होने वाले बिग बिलियन डेज के लिए विक्रेताओं को सशक्त बनाना है। इसमें कंपनी उन्हें ग्राहकों की मांगों के बारे में जानकारी देगी साथ ही खरीदारी के रुझान और अन्य योजनाओं को लेकर इंटरैक्टिव सत्रों का आयोजन करेगी। फ्लिपकार्ट ने कहा कि दिल्ली में हुए पहले कॉन्क्लेव में 1,200 से अधिक उद्यमियों ने हिस्सा लिया।
जैसे-जैसे फ्लिपकार्ट का सालाना मुख्य उत्सव द बिग बिलियन डेज (टीबीबीडी) का 10वां संस्करण नजदीक आ रहा है सेलर कॉन्क्लेव का लक्ष्य विक्रेताओं की उद्यमशीलता को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक कौशल, अंतर्दृष्टि और उपकरणों से लैस करना है।
फ्लिपकार्ट के उपाध्यक्ष और मार्केटप्लेस के प्रमुख राकेश कृष्णन ने कहा, ‘ हमारा मानना है कि ऐसे आयोजन हमारे विक्रेताओं को ई-कॉमर्स परिवेश में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक जानकारी और ज्ञान प्रदान करके उन्हें और सशक्त बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हैं।’
कॉन्क्लेव में उन तरीकों पर भी जोर दिया गया जिनसे विक्रेता ई-कॉमर्स की शक्ति का प्रभावी ढंग से लाभ उठाकर अपनी ऑनलाइन उपस्थिति को और अधिक बढ़ा सकते हैं। इसने उन्हें डेटा से जुड़े फैसले लेने के लिए फ्लिपकार्ट की उन्नत एनालिटिक्स टूल के बारे में भी बताया गया।
ग्राहकों के खर्च में वृद्धि और मांग में बढ़ोतरी के साथ विक्रेता अपने उत्पादों को रणनीतिक रूप से बनाने, अपनी पेशकशों में सुधार करने और अपनी वृद्धि को बढ़ाने के लिए इस प्लेटफॉर्म पर मिलने वाली सेवाओं का फायदा ले सकते है। दिल्ली में कॉन्क्लेव की सफलता के बाद अब कंपनी फ्लिपकार्ट देश के अन्य शहरों में भी ऐसा आयोजन करेगी।