फ्लिपकार्ट का डेमो डे रहा दमदार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 2:52 AM IST

वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने प्रमुख एक्सीलेरेटर कार्यक्रम फ्लिपकार्ट लीप के लिए एक डेमो डे यानी प्रदर्शनी दिवस की मेजबानी की। इस प्लेटफॉर्म के जरिये फ्लिपकार्ट लीप कार्यक्रम के अंतिम दौर में पहुंचने वाले स्टार्टअप ने 16 सप्ताह के मेंटरशिप प्रशिक्षण के दौरान विकसित हुए विचारों एवं नवाचारों को संभावित निवेशकों एवं उद्योग के नेताओं के समक्ष प्रस्तुत किया।
फ्लिपकार्ट डेमो डे में दुनिया भर से 900 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें निवेशक, उद्योग के नेता और स्टार्टअप परिवेश की विभिन्न प्रतिभाएं शामिल हैं। इस प्रकार यह देश का एक सबसे सफल ‘डेमो डे’ रहा। इस कार्यक्रम में अमेरिकाप, ब्रिटेन, यूएई, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, जापान, मलेशिया और सिंगापुर सहित 15 देशों के लोग शामिल हुए।
फ्लिपकार्ट के मुख्य उत्पाद एवं प्रौद्योगिकी अधिकाारी जयेंद्रन वेणुगोपाल ने कहा, ‘हम नए और उथल-पुथल मचाने वाले विचारों को पोषित करने में विश्वास करते हैं जो भारत के डिजिटल बदलाव के लिए मूल्य सृजित करते हों।’ उन्होंने कहा, ‘तकनीकी नवाचार और डिजिटल बदलाव पिछले वर्ष से कहीं अधिक महत्त्वपूर्ण हो गया है। भारत में अच्छे विचारों की कोई कमी नहीं है। चुनौती केवल दमदार नवप्रवर्तकों को पहचानने और उन्हें विचारों को विकसित करने में मदद करने की है। साथ ही उन्हें एक ऐसा प्लेटफॉर्म देने की जरूरत है जहां वे संभावित निवेशकों के समक्ष अपने नवाचारों को प्रदर्शित कर सकें।’
करीब एक हजार आवेदकों में से शॉटलिस्ट किए गए स्टार्टअप में आठ प्रौद्योगिकी स्टार्टअप शामिल हैं जो रिटेल टेक, रोबोटिक्स के अलावा एग्रीटेक एवं फिनटेक क्षेत्र के हैं। इस कार्यक्रम के तहत कंपनियों को विश्वस्तरीय प्रौद्योगिकी एवं कारोबारी मेंटरशिप, टूल्स, प्रौद्योगिकी एवं कारोबारी सहायता सेवा प्रदान की जाती है। इसके अलावा उद्योग के प्रमुख निवेशकों के साथ उनका संपर्क कराया जाता है।
प्रत्येक स्टार्टअप को उद्योग के आधार पर फ्लिपकार्ट के सीनियर लीडर के साथ मैप किया गया था ताकि स्टार्टअप यात्रा की खाई को पाटा जा सके। इसके अलावा फ्लिपकार्ट ने गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनियों के साथ भी साझेदारी की थी ताकि स्टार्टअप के विकास के लिए ‘स्टार्टअप क्रेडिट’ और उपयुक्त वर्कशॉप उपलब्ध कराया जा सके। डेमो डे उन्हें अपनी पेशकश को विकसित करने और संभावित निवेशकों को आकर्षित करने की दिशा में सफर की शुरुआत है।

First Published : July 9, 2021 | 11:37 PM IST