त्योहारी सीजन से पहले फ्लिपकार्ट होलसेल ने 12 नए शहरों में अपने परिचालन का विस्तार किया है। यह फर्म ई-कॉमर्स क्षेत्र के दिग्गज फ्लिपकार्ट समूह की डिजिटल बी2बी मार्केटप्लेस है। इसके जरिए खुदरा परिदृश्य को एक ही स्थान पर डिजिटल मार्केटप्लेस समाधान उपलब्ध होगा जो छोटे कारोबारियों को उचित मूल्य पर उत्पादों के व्यापक चयन की पेशकश करेगा। इन शहरों में फैशन श्रेणी में विस्तार करने के साथ फ्लिपकार्ट होलसेल किराना कारोबार और सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) को डिजिटल माध्यम से बदलने पर विचार कर रही है। इस पहल के जरिये कंपनी उन्हें तेजी से बढऩे, अपने ग्राहकों को जोड़े रखने और अपने लाभ में सुधार करने में मदद करेगी।
फ्लिपकार्ट होलसेल की शुरुआत अब गाजियाबाद, फरीदाबाद और मैसूर में होगी। इसके अलावा कंपनी चंडीगढ़ ट्राइसिटी, मेरठ, आगरा, जयपुर और महाराष्ट्र के कुछ शहरों में परिचालन शुरू करेगी। फ्लिपकार्ट होलसेल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रमुख आदर्श मेनन ने कहा कि अपने आरंभ के बाद से प्लेटफॉर्म ने कई अग्रणी ब्रांडों के साथ साझेदारी की है और एसएमबी तथा किराना दुकानों के लिए डिजिटल माध्यम से कारोबारी सुगमता मुहैया कराई है। कारोबारियों को फ्लिपकार्ट पारितंत्र से बाजार के सूक्ष्म स्तर का लाभ उठाकर विशेष तौर पर अपने क्षेत्र के ग्राहक की मांग को बेहतर तरीके से समझने में मदद की जा रही है ताकि में सही उत्पाद खरीद और भेज सकें।
मेनन ने कहा, ‘चलन में जयपुरी कुर्ती से लेकर सदाबहार मैसूर सिल्क साड़ी तक हमारा उद्देश्य छोटे कारोबारियों को डिजिटल बदलाव को अपनाने में मदद करना है और उन्हें मजबूत कारोबारी के रूप में उभरने में सहयोग देना है। हम इस बात को देखकर उत्साहित हैं कि हमारी पहल से एमएसएमई, किराना कारोबारी किस तरह से समृद्ध हो रहे हैं और भारत में लाखों की संख्या में नए और उत्साहजनक आजीविका के मौके तैयार हो रहे हैं।’
इस साल के अंत तक फ्लिपकार्ट होलसेल की योजना गृह, रसोई और ग्रॉसरी श्रेणी में फैलने की है।
फ्लिपकार्ट होलसेल के ग्राहकों की पहुंच आसान ऋण सुविधाओं तक होगी जिसके लिए अग्रणी बैंकों और गैर बैंकिंग वित्त कंपनियों (एनबीएफसी) के साथ साझेदारी की जाएगी ताकि नकद प्रवाह का प्रबंधन हो सके। कंपनी ने कहा है कि ग्राहकों की पहुंच फ्लिपकार्ट के आश्वस्त गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के व्यापक दायरे तक भी होगी। उन्हेंं आसान और सुविधाजनक ऑर्डर की वापसी और सीधे उनके दुकानों पर उत्पाद की तीव्र आपूर्ति की सुविधा दी जाएगी। उत्पादों की आपूर्ति के संबंध में ऑर्डर का पता लगाने के लिए आसान सुविधा प्रदान की जाएगी।
कंपनी ने कहा कि साझेदार फ्लिपकार्ट होलसेल टीम के मजबूत क्रय विक्रय अनुभव और ब्रांडो के साथ उसके मजबूत संबंध को भी नजदीक से समझेंगे।
इस साल जुलाई में फ्लिपकार्ट ने वॉलमार्ट इंडिया का अधिग्रहण कर अपनी होलसेल उपस्थिति को मजबूत किया था। फ्लिपकार्ट की प्रतिस्पर्धी एमेजॉन और जियोमार्ट भी तेजी से किराना और स्थानीय दुकानों को अपने प्लेटफार्म से जोड़ रही है।