facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

त्योहारी सीजन से पहले फ्लिपकार्ट होलसेल ने किया विस्तार

Last Updated- December 15, 2022 | 1:18 AM IST

त्योहारी सीजन से पहले फ्लिपकार्ट होलसेल ने 12 नए शहरों में अपने परिचालन का विस्तार किया है। यह फर्म ई-कॉमर्स क्षेत्र के दिग्गज फ्लिपकार्ट समूह की डिजिटल बी2बी मार्केटप्लेस है। इसके जरिए खुदरा परिदृश्य को एक ही स्थान पर डिजिटल मार्केटप्लेस समाधान उपलब्ध होगा जो छोटे कारोबारियों को उचित मूल्य पर उत्पादों के व्यापक चयन की पेशकश करेगा। इन शहरों में फैशन श्रेणी में विस्तार करने के साथ फ्लिपकार्ट होलसेल किराना कारोबार और सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) को डिजिटल माध्यम से बदलने पर विचार कर रही है। इस पहल के जरिये कंपनी उन्हें तेजी से बढऩे, अपने ग्राहकों को जोड़े रखने और अपने लाभ में सुधार करने में मदद करेगी।
फ्लिपकार्ट होलसेल की शुरुआत अब गाजियाबाद, फरीदाबाद और मैसूर में होगी। इसके अलावा कंपनी चंडीगढ़ ट्राइसिटी, मेरठ, आगरा, जयपुर और महाराष्ट्र के कुछ शहरों में परिचालन शुरू करेगी। फ्लिपकार्ट होलसेल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रमुख आदर्श मेनन ने कहा कि अपने आरंभ के बाद से प्लेटफॉर्म ने कई अग्रणी ब्रांडों के साथ साझेदारी की है और एसएमबी तथा किराना दुकानों के लिए डिजिटल माध्यम से कारोबारी सुगमता मुहैया कराई है। कारोबारियों को फ्लिपकार्ट पारितंत्र से बाजार के सूक्ष्म स्तर का लाभ उठाकर विशेष तौर पर अपने क्षेत्र के ग्राहक की मांग को बेहतर तरीके से समझने में मदद की जा रही है ताकि में सही उत्पाद खरीद और भेज सकें।  
मेनन ने कहा, ‘चलन में जयपुरी कुर्ती से लेकर सदाबहार मैसूर सिल्क साड़ी तक हमारा उद्देश्य छोटे कारोबारियों को डिजिटल बदलाव को अपनाने में मदद करना है और उन्हें मजबूत कारोबारी के रूप में उभरने में सहयोग देना है। हम इस बात को देखकर उत्साहित हैं कि हमारी पहल से एमएसएमई, किराना कारोबारी किस तरह से समृद्ध हो रहे हैं और भारत में लाखों की संख्या में नए और उत्साहजनक आजीविका के मौके तैयार हो रहे हैं।’
इस साल के अंत तक फ्लिपकार्ट होलसेल की योजना गृह, रसोई और ग्रॉसरी श्रेणी में फैलने की है।
फ्लिपकार्ट होलसेल के ग्राहकों की पहुंच आसान ऋण सुविधाओं तक होगी जिसके लिए अग्रणी बैंकों और गैर बैंकिंग वित्त कंपनियों (एनबीएफसी) के साथ साझेदारी की जाएगी ताकि नकद प्रवाह का प्रबंधन हो सके। कंपनी ने कहा है कि ग्राहकों की पहुंच फ्लिपकार्ट के आश्वस्त गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के व्यापक दायरे तक भी होगी। उन्हेंं आसान और सुविधाजनक ऑर्डर की वापसी और सीधे उनके दुकानों पर उत्पाद की तीव्र आपूर्ति की सुविधा दी जाएगी। उत्पादों की आपूर्ति के संबंध में ऑर्डर का पता लगाने के लिए आसान सुविधा प्रदान की जाएगी।
कंपनी ने कहा कि साझेदार फ्लिपकार्ट होलसेल टीम के मजबूत क्रय विक्रय अनुभव और ब्रांडो के साथ उसके मजबूत संबंध को भी नजदीक से समझेंगे।  
इस साल जुलाई में फ्लिपकार्ट ने वॉलमार्ट इंडिया का अधिग्रहण कर अपनी होलसेल उपस्थिति को मजबूत किया था। फ्लिपकार्ट की प्रतिस्पर्धी एमेजॉन और जियोमार्ट भी तेजी से किराना और स्थानीय दुकानों को अपने प्लेटफार्म से जोड़ रही है।

First Published - September 25, 2020 | 1:03 AM IST

संबंधित पोस्ट