विमानों में बम होने की झूठी सूचनाओं से देश में लगातार तीसरे दिन विभिन्न एयरलाइनों का संचालन प्रभावित हुआ। अकासा एयर, एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइस जेट और इंडिगो के विमानों में बुधवार को बम होने की सूचनाओं के कारण अफरा-तफरी का माहौल रहा। जांच के बाद सभी सूचनाएं झूठी साबित हुईं। नागरिक उड्डयन मंत्री ने एक बयान में कहा कि विमानों में बम की सूचना के मामले में मुंबई से एक किशोर को पकड़ा गया है। अन्य आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
यह मुद्दा बुधवार को संसदीय समिति की बैठक में भी उठा। जदयू सांसद संजय झा की अध्यक्षता वाली परिवहन, पर्यटन और संस्कृति मामलों की स्थायी संसदीय समिति के समक्ष नागरिक उड्डयन सचिव वुमलुनमंग वुअलनाम ने कहा कि मामलों की जांच की जा रही है। इस बीच, विमान में बम की झूठी सूचना के मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और मामले की जांच कर रही है।
ताजा मामले में बुधवार को लगभग पौने दो बजे दिल्ली से बेंगलूरु के लिए उड़े अकासा एयर के विमान में बम होने की सूचना दी गई। इस विमान में 184 यात्री सवार थे। विमान को दिल्ली के लिए मोड़ दिया गया, जिसे आईजीआई एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया।
मुंबई से दिल्ली आ रही इंडिगो के विमान में बम की सूचना के बाद उसे अहमदाबाद के लिए मोड़ दिया गया। दूसरी ओर, एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में बम होने की सूचना पर विमान को चांगी एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। एयरलाइंस ने इस संबंध में बिज़नेस स्टैंडर्ड के सवालों का जवाब नहीं दिया। स्पाइस जेट के भी दो विमानों में बम होने की सूचना मिली।