भारतीय फिनटेक कंपनियों ने साल 2021 के दौरान एशिया प्रशांत क्षेत्र में वेंचर कैपिटल से सबसे अधिक पूंजी निवेश आकर्षित किया। एसऐंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान फिनटेक कंपनियों ने 236 सौदों के तहत 5.94 अरब डॉलर जुटाए जो साल 2020 में 118 सौदों के जरिये जुटाए गए 1.5 अरब डॉलर के मुकाबले अधिक है। इस प्रकार मूल्य के लिहाज से इसमें 296 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।
रकम जुटाने की यह प्रवृत्ति एपीएसी क्षेत्र में दिखी क्योंकि फिनटेक कंपनियों ने 2021 में वेंचर कैपिटल से 15.69 अरब डॉलर जुटाए जो 2020 में जुटाए गए 5.87 अरब डॉलर के मुकाबले काफी अधिक है। रिपोर्ट के अनुसार, यह आंकड़ा 2019 में कोविड-पूर्व स्तर के मुकाबले 74 फीसदी अधिक है।
रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक निवेशकों ने खास तौर पर उन फिनटेक कंपनियों में निवेश किया जिन्हें निवेश और ब्लॉकचेन, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, कृत्रिम बुद्धिमत्ता आदि पूंजी बाजार प्रौद्योगिकी में विशेषज्ञता प्राप्त है। उन्होंने साल 2021 के दौरान 254 सौदों के तहत वित्त पोषण किया जबकि 2020 में ऐसे महज 99 सौदे हुए थे।
रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी निवेशकों के लिए भुगतान सबसे लोकप्रिय श्रेणी रही। एशिया प्रशांत क्षेत्र में साल 2021 के दौरान भुगतान क्षेत्र से जुड़ी 167 कंपनियों ने वित्त पोषण हासिल किया। उदाहरण के लिए, वारेन बफेट के स्वामित्व वाली कंपनी बर्कशायर हैथवे ने अलीबाबा ग्रुप की हिस्सेदारी और सॉफ्टबैंक के निवेश वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में निवेश किया। वन97 कम्युनिकेशंस पेटीमए की मूल कंपनी है। नवंबर में उसने भारत के सबसे बउ़े आईपीओ के जरिये 2.47 अरब डॉलर जुटाए थे।
रीफाइनिटिव के आंकड़ों के अनुसार, एशिया प्रशांत क्षेत्र में 2021 के दौरान वेंचर कैपिटल गतिविधियों के तहत कुल मिलाकर 6,272 सौदों के तहत 152.2 अरब डॉलर का निवेश हुआ।