संपत्ति और परिसंपत्ति प्रबंधन फिनटेक नियो ग्रुप ने सोमवार को अपनी ताजा फंडिंग के दौर में 4.76 करोड़ डॉलर जुटाए। इसमें जापान के एमयूएफजी बैंक, न्यूयॉर्क की यूक्लिडियन कैपिटल एलएलसी और पीक 15 प्रमुख निवेशक रहे। जुटाई गई रकम का उपयोग कंपनी के संपत्ति प्रबंधन खंड और उसके परिसंपत्ति प्रबंधन कारोबार के विस्तार में किया जाएगा। ताजा फंडिंग के बाद कंपनी का इक्विटी आधार 1,000 करोड़ रुपये हो गया है।
मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन के मुताबिक मुंबई की इस कंपनी ने इस साल अगस्त में सीरीज बी दौर में 2.65 करोड़ डॉलर जुटाए थे। नियो वेल्थ ऐंड ऐसेट मैनेजमेंट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नितिन जैन ने कहा, ‘हम दुनिया के कुछ बेहतर संस्थानों के साथ साझेदारी कर काफी उत्साहित हैं और निष्पक्ष, पारदर्शी और लागत प्रभावी तरीके से विश्वस्तरीय निवेश उत्पाद और समाधान पेश करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।’
ट्रैक्सन के आंकड़ों से पता चलता है कि हालिया रकम जुटाने से पहले कंपनी ने तीन फंडिंग दौर में करीब 7.03 करोड़ डॉलर जुटाए थे। एमयूएफजी इंडिया के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी शशांक जोशी ने कहा, ‘हम नियो मैनेजमेंट टीम के साथ साझेदारी करके काफी उत्साहित हैं जिन्होंने अपने संपत्ति प्रबंधन कारोबार में एयूए (प्रशासनाधीन परिसंपत्ति) को प्रभावशाली तरीके से बढ़ाकर 35 हजार करोड़ रुपये और प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियों को 6 हजार करोड़ रुपये कर लिया है।’
यह वेल्थ मैनेजमेंट में बैंक का पहला निवेश है। नियो की स्थापना साल 2021 में की गई थी। कंपनी धनाढ्य, अति धनाढ्य और बहु परिवार कार्यालय खंड में ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है।