कंपनियां

BFSI को 8.2 अरब डेटा पॉइंट देने वाली फिनटेक कंपनी ‘परफियोस’ Kedaara Capital से जुटा रही 229 मिलियन डॉलर

बेंगलूरु स्थित Perfios ने पिछले साल Series C फंडिंग राउंड में Warburg Pincus और Bessemer Venture Partners सहित अपने निवेशको से 70 मिलियन डॉलर जुटाए थे

Published by
अजिंक्या कवाले   
Last Updated- September 11, 2023 | 11:31 AM IST

B2B SaaS फिनटेक कंपनी परफियोस (Perfios) ने सोमवार को घोषणा की कि कंपनी प्राइवेट इक्विटी इन्वेस्टर्स Kedaara Capital से सीरीज-डी (Series-D ) फंडिंग राउंड में 229 मिलियन डॉलर जुटा रही है।

Kedaara Capital इस पूंजी को प्राइमरी फंड जुटाने और सेकंडरी बिक्री के कॉम्बिनेशन के माध्यम से निवेश करेगा।

लेटेस्ट इन्वेस्टमेंट के साथ, कंपनी उत्तरी अमेरिका और यूरोप में अपनी वैश्विक विस्तार योजनाओं के हिस्से के रूप में पैसे खर्च करने की योजना बना रही है। इसके अलावा, यह बैंकिंग, बीमा और एम्बेडेड कॉमर्स में एंड टु एंड कस्टमर जर्नी को हल करने के लिए डिसीजन एनालिटिक्स SaaS प्रोडक्ट्स के अपने स्टैक में सुधार करने की दृष्टि से नए जमाने की टेक्नोलॉजी में निवेश करने की योजना बना रहा है।

बेंगलूरु स्थित कंपनी ने पिछले साल सीरीज सी (Series C) फंडिंग राउंड में वारबर्ग पिंकस (Warburg Pincus ) और बेसेमर वेंचर पार्टनर्स (Bessemer Venture Partners ) सहित अपने निवेशकों से 70 मिलियन डॉलर जुटाए थे।

Also Read: ग्रासिम टेक्सटाइल्स अगले दो साल में खोलेगी 100-120 रिटेल स्टोर

2019 में, कंपनी ने Warburg Pincus LLC और Bessemer Venture Partners द्वारा मैनेज्ड प्राइवेट इक्विटी फंडों के एक सहयोगी (affiliate ) के नेतृत्व में सीरीज बी राउंड में 50 मिलियन डॉलर जुटाए।

Perfios के CEO सब्यसाची गोस्वामी ने कहा, ‘यह निवेश हमें अपने भागीदारों की डिजिटल परिवर्तन यात्रा को मजबूत करने में मदद करेगा, जिससे वित्तीय समावेशन (financial inclusion) को ताकत मिलेगी और दुनिया भर में अरबों लोगों को वित्तीय सेवाओं तक पहुंच प्रदान होगी। हम एक नए निवेशक के रूप में केदारा कैपिटल को पाकर बहुत खुश हैं और बेसेमर वेंचर पार्टनर्स और वारबर्ग पिंकस को उनके लगातार समर्थन और विश्वास के लिए आभारी हैं।’

B2B SaaS फिनटेक कंपनी 18 देशों में बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा (BFSI) इंडस्ट्री को सेवा प्रदान करती है।

कंपनी निर्णय लेने की सुविधा के लिए हर साल बैंकों और फाइनैंशियल इंस्टीट्यूशन्स को 8.2 अरब डेटा पॉइंट देने का दावा करती है। इसके अलावा, इसने कहा कि यह 36 अरब डॉलर की प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति (AUM) के साथ प्रति वर्ष 1.7 अरब लेनदेन की प्रक्रिया करती है।

Also Read: अफ्रीकी संघ का जी20 में शामिल किया जाना ऐतिहासिक: सुनील मित्तल

केदारा कैपिटल के फाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर निशांत शर्मा ने कहा, ‘इस क्षेत्र की सबसे मजबूत टीमों में से एक के नेतृत्व में, परफियोस ने वास्तव में सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास फिनटेक SaaS बिजनेस बनाया है जो भारत और विश्व स्तर पर फाइनैंशियल सर्विस सेक्टर में मजबूत विकास और बढ़ते डिजिटलीकरण स्तर पर काम करता है।’

First Published : September 11, 2023 | 11:31 AM IST