facebookmetapixel
फाइजर-सिप्ला में हुई बड़ी साझेदारी, भारत में प्रमुख दवाओं की पहुंच और बिक्री बढ़ाने की तैयारीगर्मी से पहले AC कंपनियों की बड़ी तैयारी: एनर्जी सेविंग मॉडल होंगे लॉन्च, नए प्रोडक्ट की होगी एंट्रीमनरेगा की जगह नए ‘वीबी-जी राम जी’ पर विवाद, क्या कमजोर होगी ग्रामीण मजदूरों की ताकत?1 फरवरी को ही आएगा 80वां बजट? रविवार और रविदास जयंती को लेकर सरकार असमंजस मेंसिनेमाघरों में लौटी रौनक: बॉक्स ऑफिस पर 11 महीनों में कमाई 18% बढ़कर ₹11,657 करोड़ हुईघने कोहरे की मार: इंडिगो-एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स रद्द, यात्रियों को हुई परेशानीश्रीराम फाइनैंस में जापान का अब तक का सबसे बड़ा FDI, MUFG बैंक लगाएगा 4.4 अरब डॉलरRBI की जोरदार डॉलर बिकवाली से रुपये में बड़ी तेजी, एक ही दिन में 1.1% मजबूत हुआ भारतीय मुद्राअदाणी एयरपोर्ट्स का बड़ा दांव: हवाई अड्डों के विस्तार के लिए 5 साल में लगाएगी ₹1 लाख करोड़मोबाइल पर बिना इंटरनेट TV: तेजस नेटवर्क्स की D2M तकनीक को वैश्विक मंच पर ले जाने की तैयारी

विस्तारा की उड़ानें रद्द होने से बढ़े किराये, उड़ान से पहले जरूर देखें टिकट की कीमत

नए वेतन ढांचे के तहत विस्तारा के पायलटों को 40 घंटे के तयशुदा उड़ान समय के हिसाब से वेतन मिलेगा, जबकि अभी उन्हें 70 घंटे के हिसाब से वेतन मिलता है।

Last Updated- April 03, 2024 | 10:58 PM IST
Vistara

अगर आपको आजकल में कहीं के लिए उड़ान भरनी है तो टिकट की कीमत जरूर देख लें क्योंकि प्रमुख हवाई मार्गों पर हाजिर किराये 38 फीसदी तक बढ़ गए हैं। ​क्लियरट्रिप के आंकड़ों के मुताबिक विमानन कंपनी विस्तारा ने कल जिन मार्गों पर अपनी उड़ानें रद्द की थीं, उन पर किराये अच्छे खासे बढ़ गए हैं।

विस्तारा के कई पायलटों ने बीमार होने की बात कहकर एक साथ छुट्टी ले ली है, जिसके कारण कंपनी को दिल्ली-इंदौर, दिल्ली-श्रीनगर, मुंबई-को​च्चि और बेंगलूरु-उदयपुर जैसे मार्गों पर कल 52 उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं। कयास हैं कि ये पायलट विस्तारा के एयर इंडिया में प्रस्तावित विलय के तहत पेश नए वेतन ढांचे के विरोध में छुट्टी पर गए हैं।

क्लियरट्रिप के आंकड़ों के अनुसार बेंगलूरु-उदयपुर मार्ग पर 2 अप्रैल को औसत हाजिर किराया करीब 38 फीसदी बढ़कर 6,049 रुपये हो गया, जो 5 मार्च को 4,368 रुपये ही था। दिल्ली-श्रीनगर मार्ग पर 2 अप्रैल को हवाई किराया 5 मार्च के किराये की तुलना में करीब 30 फीसदी तक बढ़ गया था।

विमानन उद्योग के सूत्रों के अनुसार बेंगलूर-उदयपुर मार्ग पर किराये में ज्यादा बढ़ोतरी इसलिए भी हुई क्योंकि दोनों शहरों के बीच रोज केवल दो उड़ानें (विस्तारा और इंडिगो) हैं। बिज़नेस स्टैंडर्ड ने इस बारे में विस्तारा से संपर्क किया, लेकिन उसने कोई बयान नहीं दिया।

सूत्रों के मुताबिक विस्तारा ने आज भी करीब 25 उड़ानें रद्द की हैं। विस्तारा टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त उपक्रम है, जिसकी रोजाना 350 उड़ानें चलती हैं। उड़ान रवाना होने से 24 घंटे पहले खरीदे गए टिकट के दाम को हाजिर हवाई किराया कहा जाता है।

सूत्रों ने कहा कि अगले कुछ दिनों में हवाई किराये में तेजी थमने की उम्मीद है क्योंकि उड़ानें रद्द होने के मामले घटेंगे और एयरलाइन अपनी सामान्य समय सारणी के हिसाब से उड़ानें संचालित करने लगेगी।

नए वेतन ढांचे के तहत विस्तारा के पायलटों को 40 घंटे के तयशुदा उड़ान समय के हिसाब से वेतन मिलेगा, जबकि अभी उन्हें 70 घंटे के हिसाब से वेतन मिलता है। इसके साथ ही उन्हें अतिरिक्त उड़ान घंटों के लिए मुआवजा दिया जाएगा और विमानन कंपनी में सेवा के वर्षों के आधार पर रिवॉर्ड के रूप में अतिरिक्त राशि मिल सकती है।

सिंगापुर के प्रतिस्पर्धा एवं उपभोक्ता आयोग ने मार्च 2024 को विस्तारा और एयर इंडिया के विलय प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। विमान कंपनियों की विलय योजना को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से सितंबर 2023 में ही मंजूरी मिल चुकी है।

विस्तारा के मुख्य कार्या​धिकारी विनोद कन्नन ने जनवरी में संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि कंपनी 2025 के मध्य तक एयर इंडिया के साथ कामकाज के विलय की उम्मीद कर रही है और 2024 के मध्य तक इसके लिए कानूनी मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

First Published - April 3, 2024 | 10:58 PM IST

संबंधित पोस्ट