अदाणी हिंडनबर्ग मामले में गठित किए गए एक्सपर्ट पैनल ने अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी है। 6 सदस्यों के एक्सपर्ट पैनल ने 8 मई को ये रिपोर्ट अदालत में दी है।
इस मामले में 12 मई को CJI डी वाई चंद्रचूड़ के समक्ष सुनवाई होगी। इस बात की जानकारी मामले से जुड़े लोगों ने दी है।
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि कमेटी ने अपने 2 मार्च के आदेश में शीर्ष अदालत द्वारा बताए गए सभी मुद्दों की जांच पूरी कर ली है, या उसने अपने निष्कर्षों को पूरा करने के लिए अभी और समय मांगा है।
29 अप्रैल को, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने अदाणी समूह के खिलाफ अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग द्वारा लगाए गए धोखाधड़ी और स्टॉक हेरफेर के आरोपों की जांच पूरी करने के लिए छह महीने के विस्तार की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
शीर्ष अदालत ने समिति और सेबी दोनों को दो महीने के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा था।
अदाणी समूह या अन्य कंपनियों के संबंध में प्रतिभूति बाजार से संबंधित कानूनों के कथित उल्लंघन से निपटने में रेगुलेटरी फेलियर की जांच के लिए पैनल को गठित किया था।
इसे निवेशक जागरूकता को मजबूत करने और निवेशक सुरक्षा के लिए नियामक ढांचे को मजबूत करने के उपाय सुझाने के लिए कहा गया था।