विश्व के प्रतिष्ठित फैशन एवं लग्जरी उत्पाद समूहों में से एक जॉर्जियों अरमानी को भारत लाने की कोशिश तेज हो गई है। एक ओर जहां डीएलएफ अपने मॉल में अरमानी आउटलेट खोलने की योजना को लेकर अडिग है वहीं दुबई स्थित एम्मार प्रॉपर्टीज अब जॉर्जियो अर्मानी के डिजाइन के आधार पर निजी रेजीडेंसी की योजना बना रहा है। अर्मानी रेसीडेंसीज नामक यह भारतीय परियोजना इसके भारतीय संयुक्त उपक्रम एमार एमजीएफ लैंड लिमिटेड द्वारा विकसित की जा सकती है। एमार प्रॉपर्टीज के एक प्रवक्ता ने कहा
हाल ही में एमार ने अपनी बुर्ज दुबई विकास विस्तार के तहत
144 अर्मानी रेजीडेंसीज का उद्धाटन किया जो विश्व में सबसे लंबी इमारत है। प्रवक्ता ने कहा कि विश्व में जहां भी अर्मानी रेजीडेंसीज की स्थापना होगी, जॉर्जियो अर्मानी द्वारा विकसित अवधारणा का अनुमोदन किया जाएगा। अर्मानी रेजीडेंसीज 2005 में स्थापित अर्मानी होटल्स एंड रिजॉट्र्स की एक पहल है।
विकास, स्वामित्व और होटलों और रिजॉर्ट और विश्व के कई महत्वपूर्ण शहरों में रेजीडेंसी की शृंखला तैयार करने के उद्देश्य से 2005 में जियोर्गियो अर्मानी एस.पी.ए. और एमार प्रॉपर्टीज के बीच एक समझौते के तहत अर्मानी होटल्स एंड रिजॉट्र्स की स्थापना की गई थी।